14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस, झामुमो व झाविमो मुश्किल में

रांची: मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता नियेल तिर्की आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के आवास पर जाकर उनसे मिले. दोनों नेताओं के बीच लगभग पौने घंटे तक बातचीत हुई. बैठक के बाद नियेल तिर्की ने आजसू में शामिल होने का स्पष्ट संकेत दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे आजसू […]

रांची: मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता नियेल तिर्की आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के आवास पर जाकर उनसे मिले. दोनों नेताओं के बीच लगभग पौने घंटे तक बातचीत हुई. बैठक के बाद नियेल तिर्की ने आजसू में शामिल होने का स्पष्ट संकेत दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे आजसू में शामिल होंगे. इससे पूर्व नियेल तिर्की ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से मुलाकात की. खूंटी संसदीय सीट से अपनी दावेदारी पेश करते हुए अपनी भावना बतायी. श्री भगत ने हड़बड़ी में कोई कदम नहीं उठाने की सलाह दी. कहा कि नियेल चाहें, तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल कर अपनी बात रख सकते हैं.

13 के बाद करेंगे स्थिति स्पष्ट : स्टीफन
इधर, देवघर के पालोजोरी में क्षेत्र भ्रमण के दौरान वरीय कांग्रेसी नेता स्टीफन मरांडी ने पत्रकारों से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की बात खारिज की. वहीं जेवीएम में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि 13 मार्च के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी़

जेल में ढुल्लू से मिले चंद्रप्रकाश चौधरी
धनबाद . आजसू विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी मंगलवार को धनबाद मंडल कारा में बंद झाविमो विधायक ढुल्लू महतो से मिले. दोनों के बीच लगभग दो घंटे बातचीत हुई. जेल से निकलने के बाद चंद्रप्रकाश ने कहा कि मुलाकात व्यक्तिगत व पारिवारिक था. ढुल्लू से उनका पुराना संबंध है. पार्टी में मिलाने व झाविमो को छोड़ने आदि किसी मसले पर कोई बात नहीं हुई. पर चर्चा है कि ढुल्लू एक-दो दिनों में आजसू का दामन थाम सकते हैं. उन्हें गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जा सकता है

हाइजैक कर लिया गया झामुमो :साइमन
रांची: झामुमो में बगावत का दौर थम नहीं रहा है. अब कल्याण मंत्री साइमन मरांडी झामुमो द्वारा राजमहल सीट से विजय हांसदा को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा से बिदके हुए हैं. अपनी नाराजगी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन के पास जता चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी को हाइजैक कर लिया है.

उन्होंने कहा : शिबू सोरेन की बात भी नहीं सुनते. उन्होंने कहा कि बुधवार को दिन के 11 बजे वह अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे. कदम क्या होगा, यह पूछे जाने पर श्री मरांडी ने कहा कि कुछ भी कर सकते हैं. क्या पार्टी छोड़ देंगे, इस प्रश्न पर कहा कि किसी भी स्तर पर जा सकते हैं. सब कुछ कल 11 बजे ही कहेंगे.

विद्युत पर भाजपा की नजर : खबर है कि भाजपा की निगाह बहरागोड़ा विधायक विद्युत वरण महतो पर है. बताया जा रहा है कि वह भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. हालांकि, पार्टी प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा है कि न तो विद्युत वरण महतो नाराज हैं और न ही साइमन मरांडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें