झाझा : थाना क्षेत्र के बैजला पंचायत के कठबजरा जंगल में मंगलवार को दिन-दहाड़े अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर देने का समाचार मिला है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतक की पहचान सुगवा उड़ान (धमना) गांव के प्रदीप शर्मा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह प्रदीप अपने घर से झाझा के लिए निकला था. सुबह करीब 9 बजे अपराधियों ने प्रदीप को कठबजरा गांव के जुगड़ा जंगल में ले जाकर कनपट्टी, सीना एवं पेट में तीन गोली मार दी.
जब लोगों ने कठबजरा गांव के चरवाहा जंगल की ओर से गोली की आवाज सुनी तो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जहां प्रदीप का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार अपराधी तीन से ज्यादा की संख्या में थे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय झा एवं एसआई मुकेश झा दल-बल के साथ जंगल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर मृतक के चाचा रामदेव शर्मा व पत्नी रेशमा कुमारी ने शव की पहचान की.