इंडोनेशिया में लाखों महिलाएं ऐसी हैं जो पैसे कमाने के लिए खाड़ी और एशियाई देशों में काम करने चली जाती हैं.
इंडोनेशिया का पूर्व लोमबोक ज़िला सबसे बड़ी तादाद में लोगों को बाहर भेजने के लिए जाना जाता है. वहां एक गांव ऐसा है जहां आधे बच्चे बग़ैर माता पिता के पल रहे हैं. इस गांव को बिना मां का गांव भी कहा जाता है.