14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप की बड़ी कार्रवाई: केमिकल अटैक का अमेरिका ने दिया सख्‍त जवाब, सीरियाई हवाई ठिकानों पर दागी 50 मिसाइलें

वॉशिंगटन : सीरिया में हुए केमिकल अटैक के जवाब में अमेरिका ने बहुत बड़ी जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात अमेरिका ने सीरियाई एयरबेस पर करीब 50 क्रूज़ मिसाइल दागी हैं. आपको बता दें कि इस सप्ताह के शुरुआत में सीरियाई सरकार द्वारा किये गये हमले में करीब 80 लोगों […]

वॉशिंगटन : सीरिया में हुए केमिकल अटैक के जवाब में अमेरिका ने बहुत बड़ी जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात अमेरिका ने सीरियाई एयरबेस पर करीब 50 क्रूज़ मिसाइल दागी हैं. आपको बता दें कि इस सप्ताह के शुरुआत में सीरियाई सरकार द्वारा किये गये हमले में करीब 80 लोगों की मौत हो गयी थी, जिनमें बच्चों की संख्या अधिक थी.

अमेरिका के एक सैन्य अधिकारी ने हमले की पुष्टि की है. उसने बताया है कि गुरुवार रात सीरिया के एयरबेस पर दर्जनों टॉमहॉक मिसाइल से हमले किये गये हैं. यह पहली बार है जब वाइट हाउस ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के करीबी सैन्य दस्तों पर इस तरह की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से यह पहली बड़ी सैन्य कार्रवाई है.

गौर हो कि अभी तक सीरिया, यमन और इराक में जो ऑपरेशन चल रहे थे वह एक तय प्रक्रिया के तहत अमेरिकी सैन्य अधिकारियों की सीधी निगरानी में हो रहे थे.

जानकारों की माने तो ट्रंप के इस फैसले को उत्तरी कोरिया, इरान और ऐसी ही उभरती ताकतों के लिए मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है, जिसका सीधा अर्थ यह है कि नई सत्ता जवाबी हमले करने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है और बिना मौका दिये हमले कर सकती है. ट्रंप प्रशासन ने जिस तेजी के साथ यह फैसला लिया और उसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, उसने सबको चौंका दिया है.

अधिकारियों की माने तो, उन्होंने सभी विकल्प तलाश लिये थे और अंत में ऐसा कदम उठाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें