सेल्फ़ी शब्द अब किसी को समझाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. हर जगह, हर तरह की सेल्फ़ियां ख़ीचते लोग दिख जाते हैं.
लंदन की साची आर्ट गैलरी में इस बारे में एक ख़ास प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें उस समय की भी सेल्फ़ियां मौजूद है, जब लोगों को पता भी नहीं था कि एक दिन इन्हें सेल्फ़ी कहा जाएगा.
सेल्फ़ी के इतिहास की एक झलक.