17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरियाई हमला मामले में रूस ने दी सफाई, कहा – विद्रोहियों के जहरीले हथियार डिपो को बनाया गया निशाना

मास्को : विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमोत्तर सीरिया में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले के एक दिन बाद रूस ने बुधवार को कहा कि सीरियाई हवाई हमले में आतंकवादियों के एक गोदाम को निशाना बनाया गया] जिसमें जहरीले पदार्थ रखे थे. रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूसी हवाई क्षेत्र के डेटा के […]

मास्को : विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमोत्तर सीरिया में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले के एक दिन बाद रूस ने बुधवार को कहा कि सीरियाई हवाई हमले में आतंकवादियों के एक गोदाम को निशाना बनाया गया] जिसमें जहरीले पदार्थ रखे थे. रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूसी हवाई क्षेत्र के डेटा के अनुसार, सीरियाई विमान ने खान शेखुन के निकट आतंकवादियों के एक बड़े गोदाम को निशाना बनाया. मंत्रालय ने कहा कि इसमें एक जहरीले पदार्थों का गोदाम था, जिसमें बम बनाए जाते थे. मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि यह हमला जानबूझकर किया गया या अनजाने में किया गया.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रासायनिक हथियारों का शस्त्रागार इराक में लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल करने के लिए था. उसने कहा कि सूचना पूरी तरह विश्वसनीय एवं सही है. इराक में आतंकवादियों द्वारा इस प्रकार के हथियारों के इस्तेमाल की बात को अंतरराष्ट्रीय संगठनों और प्राधिकारियों ने बार-बार साबित किया है. बयान में यह नहीं बताया गया है कि क्या सीरियाई प्रशासन यह जानता था कि वहां रासायनिक हथियार हैं. इस बयान में जहरीले हथियार रखने को लेकर आतंकवादियों पर उंगली उठायी गयी है. इदलिब प्रांत के खान शेखुन में मंगलवार को हुए संदिग्ध रासायनिक हमले में 20 बच्चों समेत कम से कम 72 लोगों की मौत हो गयी थी.

इस मसले पर सीरिया में विपक्ष ने राष्ट्रपति बशर अल असद के बलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस हमले से शांति वार्ता के भविष्य पर शंका के बादल मंडराने लगे हैं. सेना ने किसी संलिप्तता से इनकार करते हुए आतंकवादी समूहों पर रासायनिक एवं जहरीले पदार्थों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. पूर्व अलकायदा सहयोगी फतह अल शाम के नेतृत्व में विद्रोही समूहों ने हमले का बदला लेने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें