रांची/तमाड़: पुलिस ने शुक्रवार को दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर रांची जेल भेज दिया. बुंडू डीएसपी केबी रमण ने बताया कि उक्त दोनों नक्सलियों ने 10 दिसंबर को जारगो मुखिया जीवन मुंडा को घर से अगवा कर धराकोचा जंगल के समीप गोली मार कर हत्या कर दी थी.
गिरफ्तार नक्सलियों में दाऊद पूर्ति, ग्राम बासूकोचा, तमाड़ तथा राममोहन मुंडा, ग्राम लबोदा, तमाड़ शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर मुखिया जीवन मुंडा की हत्या में प्रयुक्त देसी हथियार भी जंगल से बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि मुखिया की हत्या के बाद से ही उक्त नक्सलियों की तलाश पुलिस को थी. गिरफ्तार दाऊद पूर्ति इससे पूर्व भी कई नक्सली घटनाअों के आरोप में जेल जा चुका है. दोनों पहले कुंदन पाहन के दस्ते के सक्रिय सदस्य थे. वर्तमान में कुख्यात नक्सली महाराज प्रामाणिक दस्ते के लिए काम कर रहे थे.
चतरा में टीपीसी से मिल गया है माओवादी परमजीत
चतरा में सक्रिय भाकपा माओवादी के नक्सली परमजीत ने संगठन छोड़ कर टीपीसी से हाथ मिला लिया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक टीपीसी और परमजीत ने अभी तक इस बात को गोपनीय रखा है. टीपीसी के इशारे पर परमजीत अपने दस्ते के साथ चतरा में घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
वह माओवादी के नाम पर ही बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है, ताकि सरकार व पुलिस को यह लगे कि चतरा में एक बार फिर से माओवादियों ने पैर जमाना शुरू कर दिया है. पुलिस टीपीसी के खिलाफ जो छिटपुट कार्रवाई कर रही है, उस पर पहले की तरह रोक लग जाये. उल्लेखनीय है कि पिछले साल सरकार ने टीपीसी के उग्रवादियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की थी. हाल में चतरा पुलिस ने टीपीसी के कुछ उग्रवादियों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की है. पिछले माह टीपीसी के बड़े उग्रवादियों की बैठक लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में हुई थी, जिसमें पुलिस कार्रवाई को लेकर चर्चा की गयी थी और आगे की रणनीति तैयार की गयी थी. हालांकि अब भी टंडवा-पिपरवार क्षेत्र में टीपीसी के उग्रवादियों द्वारा प्रति माह की जा रही करीब 10 करोड़ की अवैध वसूली को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. आरोप है कि टीपीसी के उग्रवादी पुलिस की मदद से वसूली करते हैं.
कांके रोड के होटल में बैठक करते हैं उग्रवादी
टीपीसी के कई शीर्ष उग्रवादी लगातार रांची आते हैं. रांची के कांके रोड के एक होटल में सभी बैठक करते हैं. होटल के एक कर्मचारी का टीपीसी के लोगों से बेहतर संबंध है. टीपीसी के एक उग्रवादी ने कांके रोड में ही फ्लैट खरीदा है. उसकी मुखिया पत्नी भी रांची में ही रहती है.