सौरबाजार. थाना क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत के गौरवगढ़ गांव में शुक्रवार के अहले सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक को पेट में तीर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया गया कि कुलो यादव की 11 कट्ठा जमीन में लगी गेहूं की फसल को मुकेश कुमार समेत अन्य 10 व्यक्तियों के द्वारा जबरन काट कर जमीन जोती जा रही थी. जिसे रोकने पर मौजूद विपक्षी अवैध शस्त्र से फायर करते हुए तीर फट्ठा से प्रहार करने लगे. कुलो यादव के भाई अजय कुमार की नाभि के नीचे तीर लग गया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.