14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक को अलग-थलग करने की भारत की कोशिश से संबंधों में बढ़ रही खटास : अमेरिका

वाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने कहा है कि पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने की भारत की कोशिश से संबंध में सुधार की किसी भी संभावना में बाधा खड़ी होती है. उन्होंने दोनों देशों के बीच के वर्तमान तनाव पर चिंता प्रकट की. जनरल एल वोटेल ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान […]

वाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने कहा है कि पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने की भारत की कोशिश से संबंध में सुधार की किसी भी संभावना में बाधा खड़ी होती है. उन्होंने दोनों देशों के बीच के वर्तमान तनाव पर चिंता प्रकट की.

जनरल एल वोटेल ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सशस्त्र बल संबद्ध प्रतिनिधिसभा की समिति के सदस्यों से कहा कि हम पाकिस्तान और उसके पड़ोसी भारत के बीच तनाव लगातार देख रहे हैं. भारत पाकिस्तान में उसके विरुद्ध सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर चिंतित है और उसने अपने यहां आतंकवादी हमला होने पर सैन्य जवाब भी दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका का आकलन है कि इस प्रकार के हमलों और जवाबी कार्रवाइयों से दोनों देशों के समीकरण बिगड़ने की संभावना बढ़ जाती है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग करने की भारत की सार्वजनिक नीति संबंधों में सुधार की संभावना में बाधा खड़ी करती है. यह विशेषकर मुश्किल भरा है, क्योंकि पाकिस्तान और भारत के बीच बडा संघर्ष परमाणु टकराव पैदा कर सकता है और उसकी वजह है कि दोनों परमाणु शक्ति हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें