नयी दिल्ली: नये ‘आकाश’ पर अब छात्रों को उनके सवालों और उलझनों के तत्काल जवाब मिल सकेंगे. सस्ते टैबलेट आकाश के नये एवं उन्नत संस्करण में ‘क्लिकर’ प्रणाली जोड़ी गई है जिस पर छात्र और अध्यापक संवाद कर सकेंगे.
सूचना संचार प्रौद्योगिकी के जरिये राष्ट्रीय उच्च शिक्षा कार्यक्रम (एनएमईआईसीटी) के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने बताया कि आकाश के नये संस्करण में क्लिकर प्रणाली जोड़ी गई है जिसपर छात्र न केवल अपनी प्रश्नों के साथ अध्यापक से संवाद कर सकेंगे बल्कि इसके माध्यम से संवाद में हिस्सा लेने वाले छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन भी किया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि क्लिकर प्रणाली के मध्यम से परिचर्चा में हिस्सा लेने वाले छात्रों की उपस्थिति भी दर्ज करायी जा सकेगी.अधिकारी ने बताया कि क्लिकर प्रणाली के माध्यम से आकाश पर क्विज खेले जा सकते हैं और जनमत सर्वेक्षण भी कराये जा सकते हैं. इस पर हिस्सा लेने वालों का प्रदर्शन ‘बार चार्ट’ और ‘पाई चार्ट’ के रुप में देखा जा सकता है.
शर्मा ने बताया कि क्लिकर प्रणाली से न केवल उपस्थिति दर्ज कराने में लगने वाले बहुमूल्य समय को बचाया जा सकता है बल्कि एक साथ बड़ी संख्या में छात्रों की परीक्षा ली जा सकती है.