न्यूयॉर्क : भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए पहचाने जाने वाले, भारत में जन्मे शीर्ष अमेरिकी अभियोजक प्रीत भरारा को ट्रंप प्रशासन ने ‘‘निकाल दिया” है. भरारा ने बराक ओबामा प्रशासन के दौरान नियुक्त 46 वकीलों को तुरंत इस्तीफा देने के ट्रंप प्रशासन के आदेश को मानने से इनकार कर दिया था जिसके बाद यह कदम उठाया गया.
भरारा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने इस्तीफा नहीं दिया. कुछ देर पहले मुझे निकाल दिया गया. साउदर्न डिस्ट्रक्टि ऑफ न्यूयॉर्क:एसडीएनवाई: में अमेरिकी अटॉर्नी रहते हुये मेरे दिल में मेरी पेशेवर जिन्दगी के लिए काफी सम्मान रहेगा.” 48 वर्षीय भरारा अमेरिका के सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल संघीय अभियोजक हैं. उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए जाना जाता है. एक दिन पहले कार्यवाहक डिप्टी अटॉर्नी जनरल ने उन्हें तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहा था. भरारा के एक करीबी सूत्र ने बताया था कि मैनहट्टन के संघीय अभियोजक ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था.