हावड़ा : बाली विधानसभा क्षेत्र के लिलुआ थाना अंतर्गत मीर पाड़ा इलाके में वाममोरचा समर्थकों की पिटाई करने की घटना सामने आयी है. आरोप तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर है.
घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. आरोप के मुताबिक शुक्रवार रात मीर पाड़ा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने वाममोरचा प्रत्याशी की जीत के समर्थन में लगे झंडों को नाले में फेंक दिया और गणशक्ति के बोर्ड को तोड़ डाला. सुबह इस घटना की खबर मिलते ही वाममोरचा समर्थक मौके पर पहुंचे.
आरोप है कि इसी समय तृणमूल कांग्रेस के कुछ समर्थकों ने वाममोरचा समर्थकों पर हमला बोल दिया. दो वामो कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है. घटना की खबर मिलते ही वाममोरचा के प्रत्याशी श्रीदीप भट्टाचार्य लिलुआ पहुंचे और पीड़ित कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. श्रीदीप भट्टाचार्य ने बताया कि वह इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.