10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किम जोंग नाम मर्डर : आखिर हवाईअड्डा तक कैसे पहुंचा जहर ?

कुआलालम्पुर : उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके ‘‘गंभीर रुप से लकवाग्रस्त’ होने का पता चला है और जिस हवाईअड्डा पर किम जोंग नाम को जहर दिया गया था, पुलिस ने उसका पूर्ण निरीक्षण एवं सफाई करने के बाद हवाईअड्डा को किसी तरह के जहरीले पदार्थ से पूर्णत: मुक्त […]

कुआलालम्पुर : उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके ‘‘गंभीर रुप से लकवाग्रस्त’ होने का पता चला है और जिस हवाईअड्डा पर किम जोंग नाम को जहर दिया गया था, पुलिस ने उसका पूर्ण निरीक्षण एवं सफाई करने के बाद हवाईअड्डा को किसी तरह के जहरीले पदार्थ से पूर्णत: मुक्त बताया है.

मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी. किम जोंग नाम की हत्या के मामले में जांच से मलेशिया और उत्तर कोरिया के बीच गंभीर कूटनीतिक जंग शुरु हो गयी है. कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर 13 फरवरी को किम जांेग नाम की हत्या होने के मामले में मलेशिया उत्तर कोरिया को मुख्य संदिग्ध के तौर पर देख रहा है.

मलेशिया पुलिस ने शुक्रवार को यह खुलासा किया था कि किम को मारने के लिये प्रतिबंधित रासायनिक हथियार ‘वीएक्स’ नर्व एजेंट का इस्तेमाल किया गया था. खुलासे से मामले में कई अहम सवाल उठे और इसके व्यापक भूराजनैतिक निहितार्थ हैं. मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम सदाशिवम ने बताया कि सरकारी रसायन विभाग ने अपने नतीजों में वीएक्स जहर मिलने की बात कही है और ये नतीजे अस्पताल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बतायी उस बात की पुष्टि करते हैं कि उनकी मौत ‘‘किसी ऐसे रासायनिक पदार्थ के चलते हुई जिसके कारण उनके तंत्रिका तंत्र ने काम करना बंद कर दिया और वह गंभीर रुप से लकवाग्रस्त हो गये.’ परिणामस्वरुप बेहद कम समय में ही उनकी मौत हुई.

उन्होंने बताया कि वीएक्स पदार्थ का आवश्यकता से अधिक मात्रा में इस्तेमाल व्यक्ति की जल्द मौत का कारण बन सकता है. सुब्रमण्यम ने बताया कि घटना के बाद हवाईअड्डा से अब तक हजारों लोग यात्रा कर चुके हैं, लेकिन जहर के चलते अब तक किसी के भी बीमार पडने की सूचना नहीं है. बहरहाल, कल पुलिस ने बताया था कि जिस जगह किम पर हमला हुआ था उसका वे निरीक्षण तथा सफाई करेंगे और वीएक्स के वहां होने की जांच करेंगे. घटनास्थल की सफाई का काम देर रात करीब दो बजे शुरु हुआ और इस काम में रसायन, जैविक, रेडियोधर्मी एवं परमाणु टीम के साथ दमकल विभाग की खतरनाक सामग्री इकाई तथा सरकारी परमाणु उर्जा बोर्ड शामिल थे. पुलिस ने बताया कि हालांकि वीएक्स कोई रेडियोधर्मी नहीं है, बावजूद इसके ऐहतियातन रेडियोधर्मी टीम और परमाणु उर्जा बोर्ड को शामिल किया गया.

जांच का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारी अब्दुल समाह मत ने बताया कि करीब दो घंटे तक चली सफाई में शामिल कई पुलिस अधिकारियों ने वहां किसी तरह की खतरनाक सामग्री होने से इनकार किया. उन्होंने हवाईअड्डे के टर्मिनल को पूरी तरह से किसी दूषित पदार्थ से मुक्त बताते हुए उसे पूर्णत: ‘‘सुरक्षित’ घोषित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें