14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में भारतीय को कहा- भाग जाओ मेरे देश से, और मार दी गोली

वाशिंगटन : अमेरिका के कंसास राज्य के एक रेस्तरां में एक हमलावर ने दो भारतीय समेत तीन लोगों पर गोली चलाई जिसमें एक भारतीय युवक की मौत हो गई है. भारतीय पर हुए हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शोक जताया है और पीड़ित परिवार वालों को सांत्वना दी है. स्वराज ने भारतीय की […]

वाशिंगटन : अमेरिका के कंसास राज्य के एक रेस्तरां में एक हमलावर ने दो भारतीय समेत तीन लोगों पर गोली चलाई जिसमें एक भारतीय युवक की मौत हो गई है. भारतीय पर हुए हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शोक जताया है और पीड़ित परिवार वालों को सांत्वना दी है. स्वराज ने भारतीय की हत्या के मामले में अमेरिका में भारतीय दूत से बात की है.

भारतीय दूतावास ने बताया कि हादसे में घायल हुए एक अन्य भारतीय आलोक मदसनी को हॉस्पिटल ले जाया गया था जिसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंसास में एक अमेरिकी व्यक्ति ने भारतीय मूल के एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया. गोलियां चलाते समय आरोपी कथित तौर पर चिल्लाते हुए कह रहा था- ‘मेरे देश से निकल जाओ’. पुलिस के अनुसार यह ‘संभवत: घृणा अपराध’ हो सकता है.

श्रीनिवास कुंचूभोटला (32) ऑलेथ में गार्मिन मुख्यालय में काम करता था और बुधवार रात गोली लगने से उसकी मौत हो गयी. वहीं अन्य एक भारतीय एवं उसका सहकर्मी आलोक मदसनी गंभीर रुप से घायल हो गया. वह स्थानीय अस्पताल में भर्ती है. गोलीबारी में घायल हुए दूसरे व्यक्ति की पहचान ईआन ग्रीलट के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी एडम पुरिनतोन (51) को घटना के पांच घंटे बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था. ऑलेथ के पुलिस प्रमुख स्टीवन मेन्के ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यह हिंसा का एक दुखद कृत्य है. ‘

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वह भारतीय को चिल्लाते हुए कह रहा था- ‘मेरे देश से निकल जाओ’. भारतीय दूतावास भी इसके बाद हरकत में आ गया है और ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के दो वरिष्ठ अधिकारियों को पीडितों के परिवार की मदद के लिए कन्सास भेजा गया है.

महावाणिज्य दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ महावाणिज्य दूत रविंद्र जोशी और उप महावाणिज्य दूत हरपाल सिंह को गोलीबारी के पीडितों की मदद के लिए कन्सास भेजा गया है. वह शाम तक वहां पहुंच जाएंगे.’ आरोपी पर सोची समझी साजिश के तहत हत्या का प्रथम श्रेणी का मामला दर्ज किया गया है और उसकी जमानत राशि 20 लाख अमेरिकी डॉलर तय की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें