वारदात. मनिहारी के नयाटोला की घटना
Advertisement
घर में घुस मजदूर को मारी गोली, घायल
वारदात. मनिहारी के नयाटोला की घटना मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं गुलाब महतो आरोपित ने पहले गाली-गलौज की बाद में जान मारने की दी धमकी दी पत्नी के सामने मार दी गोली अनुमंडलीय अस्प्ताल से सदर अस्पताल कटिहार रेफर मनिहारी : थाना के नगर पंचायत अंगर्तत वार्ड दो स्थित नयाटोला में 35 […]
मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं गुलाब महतो
आरोपित ने पहले गाली-गलौज की बाद में जान मारने की दी धमकी दी
पत्नी के सामने मार दी गोली
अनुमंडलीय अस्प्ताल से सदर अस्पताल कटिहार रेफर
मनिहारी : थाना के नगर पंचायत अंगर्तत वार्ड दो स्थित नयाटोला में 35 वर्षीय गुलाब महतो पिता स्व रामकिशुन महतो को घर में घुस कर बुधवार शाम गांव के व्यक्ति ने गोली मार दी. घायल का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ. घायल की पत्नी लीला देवी ने बताया कि बुधवार शाम सात बजे घर के बरामदे पर बैठ कर खैनी बना रहे थे. इतने में विजय महतो पिता जगन महतो आया और गाली-गलाैज करने लगा. इस बीच उसने पति के बारे में पूछा और कहा कि आज उसे जान से मार देंगे. उसकी कमर में कट्टा था, जिसे निकालकर पति को गोली मार दी. शोर मचाने पर भाग गया. इस बीच उनके पति बेहोश हो कर गिर गये.
नजदीक से मारी गोली सीने में अटकी है
घायल गुलाब महतो ने बताया कि गोली लगी है. गोली सीने के अंदर घुस गयी है. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीएन सिन्हा ने बताया कि गोली पीड़ित के सीने में बायीं ओर लगी है. प्राथमिक इलाज किया गया है, इसके बाद उसे कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादवेंदू, थानाध्यक्ष सुनील पासवान, इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, सअनि सुनील मंडल अस्पताल पहुंचे. घायल को थानाध्यक्ष ने पुलिस की गाड़ी से ही कटिहार भेजा. घायल गुलाब महतो मजदूरी करते हैं. इस घटना के बाद पत्नी लीला देवी, पुत्र बेचन कुमार, सुबोध कुमार व पुत्री पूजा कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. मनिहारी थानाध्यक्ष ने रात में ही घटनास्थल का जायजा लिया. घटना की जांच की.
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement