बीजिंग : चीन ने कथित तौर पर मिसाइल के नए संस्करण का परीक्षण किया है जो एक साथ दस परमाणु हथियारको ले जाने में सक्षम है. यह चीन की परमाणु क्षमता में खासा इजाफा होने का संकेत है. इसे अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के समक्ष चीन की संभावित सैन्य क्षमता के प्रदर्शन की तैयारी के तौर पर देखा जा सकता है.
वॉशिंगटन फ्री बीकन की खबर के मुताबिक मिसाइल डीएफ-5 सी का दस मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल रीन्टरी व्हिकल्स या एमआईआरवी के साथ उड़ान परीक्षण पिछले महीने किया गया. दो अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने इन निष्क्रिय मुखास्त्रों के परीक्षण पर कडी नजर रखी. दस नकली मुखास्त्रों से लैस डांगफेंग-5सी मिसाइल को शांक्सी प्रांत में तैयुआन स्पेस लांच सेंटर से लांच किया गया जो पश्चिम चीन में रेगिस्तान में जाकर गिरी.