21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल का चीन ने किया प्रक्षेपण

बीजिंग : चीन ने कथित तौर पर मिसाइल के नए संस्करण का परीक्षण किया है जो एक साथ दस परमाणु हथियारको ले जाने में सक्षम है. यह चीन की परमाणु क्षमता में खासा इजाफा होने का संकेत है. इसे अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के समक्ष चीन की संभावित सैन्य क्षमता के प्रदर्शन की तैयारी के […]

बीजिंग : चीन ने कथित तौर पर मिसाइल के नए संस्करण का परीक्षण किया है जो एक साथ दस परमाणु हथियारको ले जाने में सक्षम है. यह चीन की परमाणु क्षमता में खासा इजाफा होने का संकेत है. इसे अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के समक्ष चीन की संभावित सैन्य क्षमता के प्रदर्शन की तैयारी के तौर पर देखा जा सकता है.

वॉशिंगटन फ्री बीकन की खबर के मुताबिक मिसाइल डीएफ-5 सी का दस मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल रीन्टरी व्हिकल्स या एमआईआरवी के साथ उड़ान परीक्षण पिछले महीने किया गया. दो अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने इन निष्क्रिय मुखास्त्रों के परीक्षण पर कडी नजर रखी. दस नकली मुखास्त्रों से लैस डांगफेंग-5सी मिसाइल को शांक्सी प्रांत में तैयुआन स्पेस लांच सेंटर से लांच किया गया जो पश्चिम चीन में रेगिस्तान में जाकर गिरी.

यह मिसाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल डीएफ-5 का ही नया संस्करण है जो 1980 के दशक की शुरुआत में सेवा में आई थी. रिपोर्ट में पेंटागन के प्रवक्ता कमांडर गेरी रॉस के हवाले से कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्रालय चीन की सैन्य गतिविधियों पर नियमित तौर पर नजर रख रहा है’ अमेरिका इससे पहले, कई दशकों तक चीन के परमाणु शस्त्रागर में मुखास्त्रों की संख्या 250 होने का अनुमान जताता रहा था लेकिन रिपार्ट के मुताबिक दस मुखास्त्रों के साथ हालिया परीक्षण इस बात का संकेत है कि चीन के पास मौजूद परमाणु अस्त्र कहीं ज्यादा संख्या में हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें