मालदा: बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में यहां तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे मालदा शहर से 35 किलोमीटर दूर कालियाचक थाना के ओल्ड 16 माइल इलाके के लीची बागान में घटी.
मृतकों की पहचान बादशु शेख (48), सद्दाम शेख (22) व पिंकू शेख (30) के रूप में हुई है. इस हादसे में दो अन्य सलाम शेख (43) व भुलू शेख (35) गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. दोनों को पहले मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया. मृतक सद्दाम शेख, बादशु शेख का बेटा है.
बदला लेने की योजना के लिए जुटे थे
पुलिस ने बताया कि विगत 19 मई की रात को कालियाचक थाना के 16 माइल के निकट सुलतानगंज इलाके में दो गुटों के बीच बमबाजी हुई थी. उसी घटना का बदला लेने के लिए शायद बादशु शेख अपने साथियों के साथ स्थानीय लीची बागान में बम बना रहा था.
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि ये सभी कांग्रेस समर्थक अपराधी हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार कालियाचक व वैष्णवनगर थाना इलाके में कोयला, बालू व पत्थर के व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने के मामले में पहले से ही दोनों गुटों में पुरानी रंजिश चल रही थी. एक गुट का नेता बादशु शेख है व दूसरे का तासजुल शेख है. स्थानीय लोगों का कहना है दोनों गुटों के बीच आये दिन होनेवाली झड़प के पीछे रंगदारी ही वजह है.