आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के वार्ड 47 स्थित पंजाबी पाड़ा के नागरिकों ने शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम में प्रदर्शन किया तथा अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मेयर तापस बनर्जी को ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारी रंजीत चक्रवर्ती, अजीत सिंह, कुलवीर सिंह, मनिंद्र सिंह मैकेट आदि नागरिकों का कहना है कि यहां कई माह से समुचित जलापूर्ति नहीं हो रही है. जिसके कारण नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है. उनलोगों को स्कॉबगेट से पानी ढ़ोकर लाना पड़ता है.
उनलोगों ने इस अंचल में अतिरिक्त पानी के पाइप बिछाने की मांग की है. मेयर तापस बनर्जी ने आश्वासन दिया कि इंजीनियरिंग विभाग की टीम उक्त अंचल में सर्वे के लिए जायेगी. संभवत: जुलाई माह में इस समस्या को दूर कर लिये जाने के आसार है.