वाशिंगटन : अमेरिकी सांसदों और प्रमुख भारतीय-अमेरिकियों ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को श्रद्धांजलि दी. अमेरिका के कैपिटोल हिल में आयोजित इस शोक सभा में जयललिता को एक ऐसा नेता बताया गया, जिन्होंने दुनियाभर के लोगों को प्रेरित किया.
कांग्रेस सदस्य डैनी के डेविस ने पिछले सप्ताह आयोजित शोकसभा में कहा कि जयललिता एक ऐसी नेता थीं, जिन्होंने दुनिया भर के लोगों को अपने नए-नए कल्याण कार्यक्रमों और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों से प्रभावित किया.
डेविस ने कहा कि जनता के साथ जयललिता के करिश्माई जुड़ाव ने उन्हें सभी का प्रिय बना दिया था. भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राज कृष्णमूर्ति ने जयललिता के प्रभावी नेतृत्व और गरीब लोगों के लिए कियेगये उनके प्रयासों की प्रशंसा की. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शोक सभा का आयोजन शिकागो स्थित वर्ल्ड फेडरेश्न ऑफ तमिल यूथ ने किया था. जयललिता की मौत पांच दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.