14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाथरुम में बना ली पॉर्न फिल्म

अमेरिका की सेना में भी भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत हुई हैं. सैन्य अकादमी में यौन शोषण करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां की पुरानी सैन्य अकादमी वेस्ट प्वॉइंट के एक सार्जेंट पर महिला कैड्स का पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है. यहां की न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक आरोपी सार्जेंट माइकल […]

अमेरिका की सेना में भी भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत हुई हैं. सैन्य अकादमी में यौन शोषण करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां की पुरानी सैन्य अकादमी वेस्ट प्वॉइंट के एक सार्जेंट पर महिला कैड्स का पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है.

यहां की न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक आरोपी सार्जेंट माइकल मैकलेंडन ने बताया कि वीडियो तब बनाया जब महिला कैडेट्स बाथरूम में नहा रही थीं या कपड़े बदल रही थीं. सेना ने इसके बाद महिलाओं संपर्क साधा जो इस शूटआउट का शिकार हुईं हैं. सेना इन पीड़ित महिलाओं के उपचार के लिए उनकी काऊंसलिंग करवाना चाहती है.

वेस्ट प्वॉइंट में करीब 4500 कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें 15 फीसदी महिलाएं हैं. अधिकारियों का कहना है कि कुछ वीडियो उस वक्त बनाए गए जब महिला कैडेट्स बाथरूम में नहा रहीं थीं, जबकि कुछ कैंपस के अन्य इलाकों में शूट किए गए हैं. जांच में पता चला है कि आरोपी सार्जेंट मैकलेंडन बिना दरवाजा खटखटाए ही महिला कैडेट्स के बाथरूम में घुस जाता था.

गौरतलब है कि साल 2011-12 में 80 से अधिक यौन शोषण के मामले सामने आए. साल 2010-11 में ऐसे 65 और साल 2008-9 में 25 केस उजागर हुए.

वेस्ट प्वॉइंट में यह मामला तब सामने आया, जब सेना में यौन शोषण की घटनाओं में इजाफा हुआ है. वहीं इस वारदात के बाद प्रेजीडेंड बराक ओबामा काफी नाराज चले हुए हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल शनिवार को वेस्ट प्वाइंट जाने वाले और उन्हें इस वारदात की जानकारी दे दी गई है. पेंटागन के अधिकारियों के मुताबिक हेगल काफी चिंतित और दुखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें