रांची: रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन रेलवे केबिन के पास शनिवार की रात लगभग 7.30 अपराधियों ने फाइनेंसर बबलू सिंह उर्फ विनय (35 वर्ष) को दौड़ा कर गोली मार दी. गोली बबलू सिंह की पीठ में लगी, जिससे वह वहीं गिर गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने बबलू को गंभीर अवस्था में गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर महादेव उरांव सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. इंस्पेक्टर महादेव उरांव ने बताया अपराधियों ने बबलू को गोली क्यों मारी, घटना को किसने अंजाम दिया, इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है. खबर लिखे जाने तक बबलू सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि अब तक जो सूचना मिली है, उसके अनुसार, मूल रूप से भागलपुर के निवासी बबलू सिंह फाइनेंसर (ब्याज पर रुपये देने का काम करता था) हैं. वह घर से देर शाम करीब सात बजे आरा जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे. बबलू जैसे ही प्लेटफॉर्म के पास पहुंचे, पहले से घात लगाये कुछ अपराधी हथियार लेकर उन्हें दौड़ाने लगे. बबलू जैसे ही रेलवे केबिन के पास पहुंचे, अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने में दो अपराधी शामिल थे.