धनबाद : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अभियान समिति के संयोजक विश्वनाथ बागी को उनकी ही पार्टी के कभी सदस्यता अभियान के कथित जिला संयोजक रहे प्रशांत शाही ने शुक्रवार को गांधी सेवा सदन में पिटाई कर दी. श्री बागी आज से शुरू होने वाले पार्टी कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को देने आ रहे थे. श्री बागी को चोट भी लगी है. इधर, पुलिस शाही को पकड़ कर सदर थाना ले गयी. श्री बागी ने उनके खिलाफ देर शाम थाना में मारपीट व दुर्व्यवहार की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
* कैसे क्या हुआ
श्री बागी लगभग साढ़े तीन बजे गांधी सेवा सदन आये. इसी बीच प्रशांत शाही भी सदन पहुंच गये. इसी बीच शाही ने बिना कोई बात किये बागी की कॉलर पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. उन्हें बेरहमी से पीटा गया. गिर जाने के बाद भी नहीं छोड़ा गया. इस दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने बागी को और पिटने से बचाया. थक हार कर श्री बागी ऊपरी मंजिल की ओर गये तो वहां भी शाही तमतमाते हुए पहुंचे. लेकिन वहां काफी लोग पहुंच गये थे. नतीजतन वह बागी की और पिटाई नहीं कर सके, लेकिन वह गुस्से में लाल थे. इसी बीच पुलिस पहुंच गयी और बागी को थाना ले गयी.
* पता नहीं किस बात की है खुन्नस : बागी
श्री बागी ने संवाददाताओं से कहा कि यह प्रशांत शाही वही हैं, जिसने हाल ही में पीके राय कॉलेज के निकट मारपीट की थी. सरायढेला थाना में उन पर प्राथमिकी भी दर्ज है. इससे पहले उन्होंने बरमसिया में ह्यआपह्ण के कार्यालय का उद्घाटन किया था और अगले ही दिन उन्होंने उस कार्यालय को न केवल अवैध करार कर दिया, बल्कि आप के सभी पदाधिकारियों को भी अवैध करार दिया था. किसी बात पर कभी बात भी नहीं हुई है. पता नहीं किस बात की खुन्नस थी कि उन्होंने ऐसा किया. लेकिन यह तय है कि अपनी दाल नहीं गलती देख हताशा में उठाया गया कदम है. मुझ पर जो आरोप लगाया जा रहा है, उसका कोई प्रमाण दिखाये.
* प्रशांत ने जो कहा
मारपीट करने वाले प्रशांत शाही ने कहा कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की, बल्कि श्री बागी के पास इस बात का विरोध करने आये थे कि श्री बागी, सोमेन त्रिपाठी एवं अजीत झा ने पैसे लेकर धनबाद से राजेश सिंह और गिरिडीह से गुरजीत सिंह को लोक सभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पीएन सिंह को क्लीन चिट देने के लिए ऐसा किया गया है. उनसे भी पांच लाख रुपये इन्होंने लिया है.
* आज से चलेगा झाड़ू चलाओ अभियान
मारपीट की घटना के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए विश्वनाथ बागी ने बताया कि 15 फरवरी से 25 फरवरी तक झाड़ू चलाओ, बेईमान भगाओ ह्ण अभियान पूरे झारखंड में चलाया जायेगा. इस देशव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य राजनीति में अपराध, भ्रष्टाचार और वंशवाद के खिलाफ जनमत जागृत करना है. झारखंड की राजनीति भी पूरी तरह अपराध, भ्रष्टाचार और वंशवाद की गिरफ्त में है. एक पूर्व मुख्यमंत्री सहित चार पूर्व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के मुकदमे दर्ज हैं. झारखंड के तमाम राजनीतिक दल एकजुट होकर झारखंडियों की उपेक्षा कर धनपतियों को राज्यसभा भेजने में तनिक भी संकोच नहीं करते. मौके पर रामाकांत सिंह, निर्मल सिंह, डॉ कृष्ण सिंह, एसके झा उपस्थित थे.