वाशिंगटन : अमेरिका के दक्षिण कैरोलाइना की भारतीय-अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पसंद हो सकती हैं और वह इस पद के लिए उम्मीदवारों की होड़ में आगे चल रही हैं. हालांकि इस बात को लेकर राष्ट्रपति की ट्रांजिशन टीम की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन कई अमेरिकी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि जल्द-से-जल्द इस आशय की घोषणा हो सकती है. खबरों में कहा गया है कि आज शाम तक भी ऐसा किया जा सकता है.
वाल स्टरीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अगर हेली :44: को चुना जाता है तो वह ट्रंप प्रशासन में शामिल की जाने वाली पहली महिला और अल्पसंख्यक होंगी, जो संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की अगली राजदूत के रुप में सामंता पावर का स्थान लेंगी. वह किसी भी प्रशासन में कैबिनेट अधिकारी का दर्जा प्राप्त करने वाली पहली भारतीय अमेरिकी होंगी.
कैबिनेट के पद के लिए सीनेट की मंजूरी की आवश्यकता होगी. खबरों में कहा गया है कि मैसाचुसेट्स के पूर्व गर्वनर मिट रोमनी को ट्रंप विदेश मंत्री चुन सकते हैं. पहले इस पद के लिए हेली के नाम की चर्चा थी. इन खबरों में साथ ही कहा गया है कि ट्रंप ने जनरल (सेवानिवृत्त) जेम्स मैटिस को अपना रक्षा मंत्री चुना है. न्यूयॉर्क के ट्रंप टावर में बृहस्पतिवार को ट्रंप और हेली की आमने-सामने की मुलाकात के बाद ये नयी चीजें सामने आयी हैं.