9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषा पर जोर देना है जरूरी

2010 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई खत्म करने के बाद मैंने एमबीए किया, जिसकी पढ़ाई जुलाई 2013 में पूरी हो गयी. मैं कई इंटरव्यू दे चुका हूं, लेकिन मुङो अभी तक जॉब नहीं मिल पायी है. कृपया बताएं कि जल्द से जल्द जॉब पाने के लिए मैं क्या करूं?संजीव कुमार, जमशेदपुर आपको जॉब न मिलने की […]

2010 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई खत्म करने के बाद मैंने एमबीए किया, जिसकी पढ़ाई जुलाई 2013 में पूरी हो गयी. मैं कई इंटरव्यू दे चुका हूं, लेकिन मुङो अभी तक जॉब नहीं मिल पायी है. कृपया बताएं कि जल्द से जल्द जॉब पाने के लिए मैं क्या करूं?
संजीव कुमार, जमशेदपुर

आपको जॉब न मिलने की वजह तो शायद मैं नहीं बता सकता, क्योंकि आपने अपनी कमियों या जॉब मिलने के रास्ते में आनेवाली रुकावटों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है. फिर भी मैं आपको वे जनरल बातें बताना चाहता हूं, जो आपके लिए मददगार हो सकती हैं. सबसे पहले तो आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल, जनरल नॉलेज और जॉब के सेलेक्शल पर विशेष ध्यान दें. हिम्मत बिल्कुल भी न हारें और पूरी मेहनत से जुट कर जो भी जॉब आपको मिले, बिना वेतन की परवाह किये बस काम शुरू करने के बारे में सोचें. जॉब अपनी रुचि के अनुसार चुनें. चाहें तो अपना कोई काम भी शुरू कर सकते हैं. आजकल कंप्यूटर्स, इंटरनेट की मदद से रोजगार दिलानेवाले बहुत से काम उपलब्ध हैं.

मैं बीए ऑनर्स सेशन 2010-13 बीआरएबीयू, मुजफ्फरपुर का छात्र हूं. मेरा रिजल्ट 15 दिसंबर तक आ जायेगा. मैं बीएड करना चाहता हूं, लेकिन रिजल्ट में देरी के कारण एंट्रेंस एग्जाम में शामिल नहीं हो सका. फिर भी कुछ कॉलेज हैं, जो बिना एंट्रेंस के सेशन 2013-2014 में एडमिशन देने को तैयार हैं. चूंकि यूनिवर्सिटी का सेशन जून-जुलाई में शुरू हो जाता है और अब 4-5 महीने बीत चुके हैं, तो सेशन 2013-2014 में एडमिशन लेने से मुङो भविष्य में परेशानियों का सामना तो नहीं करना पड़ेगा?

रवि रंजन कुमार, इ-मेल
यदि आपका रिजल्ट लेट आया है, तो आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप नेक्स्ट इयर में एडमिशन लें, क्योंकि आप बीच में एडमिशन लेंगे, तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा. आगे चल कर परेशानियां होंगी. इससे बेहतर है कि ये जो समय आपको मिल रहा है आप भाषा, कंप्यूटर आदि किसी डिप्लोमा कोर्स में इसका सदुपयोग कर सकते हैं. इससे आपकी आगे की तैयारी मजबूत हो जायेगी.

त्न मैंने मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू से अकाउंट्स में एमकॉम किया है. इस वक्त मैं पीटीयू से फाइनेंस में एमबीए कर रहा हूं. मैंने कंप्यूटर एप्लीकेशंस का एडवांस डिप्लोमा भी किया है. वर्ष 2013 में मैंने यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी. कृपया मेरी योग्यता के आधार पर बताएं कि मेरे लिए किस प्रकार की जॉब और कौन-से क्षेत्र में जाना उचित होगा?
अविनाश कुमार, मुजफ्फरपुर

अविनाश, आपने एमकॉम किया हुआ है और एमबीए कर रहे हैं, तो यह तो डबल पोस्ट ग्रेजुएशन हुआ. आप एमबीए के बाद कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं. अगर आपकी रुचि पढ़ने और पढ़ाने में है, तो आप टीचर के तौर पर अपनी जॉब शुरू कर सकते हैं. आप टीचिंग के साथ अपनी पीएचडी करके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं. एमबीए के बाद भी आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन या टीचिंग के अलावा कॉरपोरेट वर्ल्ड में फाइनेंस या जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में जा सकते हैं. आपको अपने आप से सवाल पूछना होगा कि आपका क्या करने का मन है.

मैं मैथ्स के साथ अगले वर्ष बोर्ड की परीक्षा दूंगा. मेरी परेशानी यह है कि मैं जो भी पढ़ने की कोशिश करता हूं, मुङो कुछ भी समझ में नहीं आता. इस वजह से मेरा पढ़ने में मन नहीं लगता. अब मेरी परीक्षा में कुछ ही समय बचा है. मैं किस तरह पढ़ाई करूं, जिससे कम समय में अच्छी तैयारी हो जाये और मैं बोर्ड में अच्छे अंक पा सकूं?
चंदन लक्ष्मीराज, वैशाली

चंदन, आप ही की तरह परिस्थिति से बहुत से छात्र गुजरते हैं. आपको सबसे पहले अपने खान-पान को देखना होगा. खान-पान में तला हुआ और भारी भोजन बिल्कुल भी न करें. तरल पदार्थ और फल ज्यादा खाएं. कम से कम सात घंटे की नींद लें. इसके बाद अपनी पढ़ाई पर पूरा जोर दें. जो भी याद करें, उसे लिख कर जरूर देखें. ऐसा करने से आप याद की हुई चीजों को भूलेंगे नहीं. अगर आप अपने विषयों के बारे में कुछ दोस्तों/ परिवारजन/ टीचर्स के साथ खुल कर बात करेंगे, तो आपको अपनी परेशानियों को दूर करने का कोई-न-कोई रास्ता जरूर मिल जायेगा.

– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल

awsar@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें