जगदीशपुर : प्रखंड के ट्रायसम भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक में इंदिरा आवास व राशन-केरोसिन का मुद्दा छाया रहा. उपस्थित सदस्यों ने इंदिरा आवास में पारदर्शिता लाने के लिए इसकी सूची सार्वजनिक करने की मांग की. पंसस जयंत कुमार भूषण ने पंचायत के पंचायत सचिव के सहयोग से राशन कूपन को मुखिया के घर पर वितरण करने का आरोप लगाया. पंसस के इस आरोप के बाद मुखिया व पंसस में तीखी बहस भी हुई. इसके अलावा निगरानी समिति की मुद्दे पर भी केवल मुखिया
को अहमियत देने की बात पर हंगामा हुआ. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राशन कूपन का वितरण पंचायत भवन में ही कराया जाये. पंसस कामेश्वर पासवान ने डीलरों के द्वारा कम अनाज व तेल देने का आरोप लगाया. मुखिया चांद आलम उर्फ मानू ने बीज वितरण के लिए किसानों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की. उपस्थित सदस्यों ने आंगनबाड़ी, बिजली, स्वास्थ्य मनरेगा, पेयजल आदि मुद्दों पर भी चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रहमतउद्दीन ने की. बैठक में बीडीओ, उप प्रमुख, मुखिया, भैरव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे.