14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलेरी ने हार मानी, लेकिन उनकी पारी अभी खत्म नहीं हुई

न्यूयॉर्क : अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपनी हार सुनिश्चित होने के बादआज तड़के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर पराजय स्वीकार कर ली. पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी हार के बाद आज अपने समर्थकों को संबोधित करेंगी. वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के लक्ष्य के साथ मैदान […]

न्यूयॉर्क : अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपनी हार सुनिश्चित होने के बादआज तड़के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर पराजय स्वीकार कर ली.

पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी हार के बाद आज अपने समर्थकों को संबोधित करेंगी. वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी थीं.

हिलेरी ने ट्रंप को उस वक्त फोन किया जब उनके प्रचार अभियान के प्रमुख जॉन पोडेस्टा ने उनके समर्थकों से कहा कि हिलेरी के संबोधन के लिए सभी मतों के गिने जाने तक का इंतजार किया जाएगा.

पोडेस्टा ने कहा, ‘‘मतगणना अभी चल रही है. हर वोट की गणना हो जानी चाहिए. कई प्रांतों में मुकाबला इतनाकड़ा है कि कुछ नहीं कहा जा सकता. इसलिए हम आज रात कुछ और नहीं कहेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उन (हिलेरी) पर गर्व है. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया. अभी उनकी पारी संपन्न नहीं हुई. उनके साथ रहने के लिए आपका धन्यवाद किया. वह हमेशा आपके साथ रहीं. मुझे आज रात यही कहना था. हम वापस आएंगे. हमें अभी बहुत कुछ कहना है. पहले सभी मतों की गिनती हो जाने दीजिए.’ पोडेस्टा ने कहा, ‘‘आपने जो किया है उसके लिए आपका धन्यवाद.’ हिलेरी ने अभी खुद कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन उनके सहयोगी का कहना है कि वह आज बाद में भाषण देंगी.

अपने विजय भाषण में 70 वर्षीय नवनिर्वाचित राष्ट्रपतिट्रंप ने अपनी डेमोक्रेेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हिलेरी ने मजबूती सेलड़ाईलड़ी. ट्रंप और हिलेरी के बीच चुनावी अभियान के दौरान बेहद कटु नोकझोंक हुई. ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘हिलेरी ने लंबे समय तक बहुत मेहनत की और बहुत काम किया. देश की उन्होंने जो सेवा की है उसके लिए हम उनके आभारी हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें