23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वियतनाम कराओके बार अग्निकांड में 13 लोगों की मौत

हनोई : वियतनाम की राजधानी हनोई में स्थित एक कराओके बार में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गये. स्थानीय अधिकारी थे चंग के अनुसार काउ गिय जिले की एक व्यावसायिक बहुमंजिला इमारत में कल दोपहर आग लग गई थी, जो अन्य मंजिलों और आस-पास की […]

हनोई : वियतनाम की राजधानी हनोई में स्थित एक कराओके बार में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गये. स्थानीय अधिकारी थे चंग के अनुसार काउ गिय जिले की एक व्यावसायिक बहुमंजिला इमारत में कल दोपहर आग लग गई थी, जो अन्य मंजिलों और आस-पास की इमारतों में तेजी से फैल गई. चंग ने एएफपी से कहा, ‘ सैकड़ों दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारी आग बुझाने में लगे थे.’

उन्होंने बताया कि दो पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है, वे आग बुझाते समय झुलस गये थे. उन्होंने एएफपी को बताया, ‘दमकल गाडि़यों के आने से पहले आग आसपास की दो-तीन इमारतों में फैल चुकी थी. यह भयानक था.’ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक ने पुलिस को तत्काल आग लगने के कारणों का पता लगाने और यह ‘करतूत करने वालों को गंभीर दंड’ देने को कहा है.

बयान में कहा गया है कि उन्होंने स्थानीय प्राधिकारियों को कराओके बार और रेस्तरां में सुरक्षा प्रोटोकोल और उपकरणों की सुविधा का बारीकी से निरीक्षण करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें