उत्तरी बगदाद में आत्मघाती विस्फोट, 35 लोग मारे गये
बगदाद: इराक के उत्तरी बगदाद में जनाजे के दौरान हुए आत्मघाती विस्फोट में 35 लोग मारे गए और 63 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस एवं अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि यह हमला आज दोपहर के समय शाब इलाके में हुआ. इस्लामिक स्टेट समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस संदर्भ में […]
बगदाद: इराक के उत्तरी बगदाद में जनाजे के दौरान हुए आत्मघाती विस्फोट में 35 लोग मारे गए और 63 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस एवं अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि यह हमला आज दोपहर के समय शाब इलाके में हुआ. इस्लामिक स्टेट समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस संदर्भ में उसने अपने से जुडी समाचार एजेंसी अमाक के जरिए बयान जारी किया.
आईएस के इस दावे की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह खबर आईएस से जुडी समाचार संगठन के जरिए आई है.यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इराकी सुरक्षा बल मोसुल शहर को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त कराने के लिए बडे अभियान की तैयारी कर रहे हैं.अतीत में भी चरमपंथियों ने सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों में आतंकी हमले किए हैं. इराक में हाल के महीनों में कई बम धमाके हुए हैं.
