बिजनेस न्यूज चैनल सीएनबीसी की रिपोर्ट का दावा
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब जल्द ही बिकनेवाला है. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि बिजनेस न्यूज चैनल सीएनबीसी की रिपोर्ट का दावा है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे खरीदने में बहुत सी कंपनियां दिलचस्पी भी दिखा रही हैं.
सीएनबीसी ने बताया कि इसके खरीदारों में गूगल और सेल्सफोर्सडॉटकॉम का नाम प्रमुख है. हालांकि, ट्विटर, गूगल और सेल्सफोर्स, इन तीनों में से कोई भी कमेंट के लिए उपलब्ध नहीं है. सेल्सफोर्स का शेयर तीन प्रतिशत से ज्यादा नीचे गिरा है, जबकि एल्फाबेट का 0.25 प्रतिशत नीचे गिरा है.
ट्विटर के निराशाजनक यूजर एंगेजमेंट के कारण इसकी बिकने की खबरें पिछले कुछ दिनों से आ रही है. कुछ दिनों पहले आयी तिमाही रिपोर्ट में ट्विटर ने 2013 में पब्लिक होने के बाद सबसे कम रेवेन्यू दर्ज करायी है.
दरअसल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट को एडवर्टिजमेंट और सोशल मीडिया यूजर्स दोनों ही बहुत मिलते हैं. सो निवेशकों को चिंता इस बात की है कि ट्विटर इनके सामने कब तक टिक पायेगा. ऐसे में 2015 में कंपनी में लौटे जैक डोरशे का ट्विटर को फिर से पॉपुलर करने का प्लान अब अधूरा ही लग रहा है.