जिनेवा : निर्वासित बलूच नेता ब्रहामदाग बुगती ने आज कहा कि वह जल्द ही भारत में शरण के लिए आवेदन करेंगे. बुगती पाकिस्तान के खिलाफ बलूच आंदोलन में अग्रिम मोर्चे पर रहे हैं. बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब अकबर खान बुगती के पौत्र ने कहा कि वह शरण के लिए यहां स्थित भारतीय दूतावास के जरिए भारत सरकार के समक्ष आवेदन दायर करेंगे.
दस साल पहले पाकिस्तानी बलों ने नवाब अकबर खान बुगती की हत्या कर दी थी. ब्रहामदाग बुगती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने भारत सरकार के समक्ष जल्द ही शरण दस्तावेज दायर करने का फैसला किया है. हम आवेदन की कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे.’ बुगती फिलहाल स्विटजरलैंड में निर्वासन में रह रहे हैं.