नस्लवाद पर लगाम लगायेगा एप्लीकेशन
बाजार में एक नया एप्लीकेशन आया है, जिसे किसी भी प्रकार के भेद-भाव को चुनौती देने, उससे लड़ने और रोकने की दिशा में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है. अब किसी के साथ कहीं पर भी, किसी भी समय, किसी भी तरह का भेद-भाव होता दिखे, तो प्रीजुडिस ट्रैकर की सहायता से […]
बाजार में एक नया एप्लीकेशन आया है, जिसे किसी भी प्रकार के भेद-भाव को चुनौती देने, उससे लड़ने और रोकने की दिशा में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है. अब किसी के साथ कहीं पर भी, किसी भी समय, किसी भी तरह का भेद-भाव होता दिखे, तो प्रीजुडिस ट्रैकर की सहायता से आप समाज को और अपने आसपास तुरंत इस बात को साझा कर जरूरी कदम उठा सकते हैं.
आइफोन एवं एंड्रॉयड मोबाइल फोन में यह एप्लीकेशन मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा. प्रीजुडिस ट्रैकर नामक इस एप्लीकेशन को पेंसिलवेनिया के डायनेमिक डिजिटल एडवरटाइजिंग के डेविड काट्ज ने बनाया है. यह एप्लीकेशन अपनी तरह का पहला एप्लीकेशन है, जो पूर्वाग्रह, उत्पीड़न और भेदभाव से जुड़े किसी भी कृत्य को पहचान कर तुरंत दर्ज कर लेगा.
पूर्वाग्रह और भेदभाव जैसी कुरीतियों से पीड़ित व्यक्ति और मौके पर मौजूद गवाह मानवीय गलत कृत्यों के प्रकार और गंभीरता का वर्णन कर शिकायत दर्ज करा सकेंगे. पूर्वाग्रहों का शिकार हुए व्यक्ति अपने साथ हुई घटना के सबूत सहित विस्तार से वर्णन कर इसके खिलाफ आवाज उठा सकते हैं और न्याय के लिए लड़ सकते हैं. वहीं, इस तरह की किसी भी घटना के गवाह लोग अपने अनुभव लोगों से साझा कर गलत कृत्यों के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर सकते हैं.
