दमिश्क: एक ऐसा वीडियो सीरिया से सामने आया है जिसने सबकों चौंका कर रख दिया है. इस वीडियो में सीरियाई विद्रोही खुद को विस्फोट कर उड़ाते नजर आ रहे हैं. इस 23 सकेंड के वीडियो में आठ लोग नजर आ रहे हैं जो कुछ बातें कर रहे हैं. इनमें से एक विद्रोही हाथ में फोन उठाता नजर आ रहा है और जैसे ही वह सेल्फी लेने के लिए हाथ ऊपर करता है, विस्फोट हो जाता है.
खबर है कि वह फोन बम से कनेक्ट था, हालांकि इस वीडियो की सत्यता की जांच फिलहाल नहीं हो पाई है. वीडियो में विस्फोट के बाद कैमरा सिलिंग की ओर मुड़ा नजर आने लगा और अंत में केवल पंखा घूमता नजर आ रहा है. वीडियो में ये आठ विद्रोही अपने झंडे के सामने बैठे नजर आ रहे हैं.
इन विद्रोहियों के सामने तीन राइफल रखे हुए हैं जो पिरामिड के रुप में वीडियो में नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुछ शोर भी सुनाई पड़ रहा है. विस्फोट के बाद वहां धुआं-धुआं नजर आ रहा है.
MailOnline ने इस संबंध में एक खबर छापी है जिसमें इस वीडियो को शेयर किया गया है.