घड़ी करेगी अलर्ट, बतायेगी मौसम का मिजाज

बदलते मौसम में अक्सर वर्षा और तूफान हमें परेशान करते है. अगर बादल लगे है तो हम सतर्क होकर छाता या बरसाती साथ ले लेते है, पर अचानक बदले मौसम के मिजाज से हमें कई बार बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मुसीबत का हल विज्ञान ने निकाल लिया है. घड़ी की जानी-मानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 7:56 AM

बदलते मौसम में अक्सर वर्षा और तूफान हमें परेशान करते है. अगर बादल लगे है तो हम सतर्क होकर छाता या बरसाती साथ ले लेते है, पर अचानक बदले मौसम के मिजाज से हमें कई बार बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मुसीबत का हल विज्ञान ने निकाल लिया है. घड़ी की जानी-मानी कंपनी कैसियो ने ऐसी घड़ी बनायी है, जो बदलते मौसम पर हर समय नजर रखेगा.

इतना ही नहीं वर्षा या तेज हवा के दबाव को भांपते हुए यह अलार्म के जरिये आपको सचेत भी करेगी. यह काम इस घड़ी में लगा बैरोमीटर करेगा. बैरोमीटर वायुमंडलीय दबाव को मापने का यंत्र होता है.

इसके अलावा इस घड़ी में अल्टीमीटर, थर्मोमीटर और एक कंपास भी लगा है. घड़ी में 42 घंटे का बैरोमीट्रिक डाटा ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन के साथ सेव रखने की क्षमता है. घड़ी में लो बैटरी का भी प्रोबलम नहीं है, क्योंकि इसमें सोलर सेल लगा है जो किसी भी प्रकाश स्नेत से चार्ज हो जाता है. मार्केट में इस घड़ी की कीमत लगभग 12,000 रुपये है.