20वीं सदी की सबसे चर्चित तस्वीरों में से एक में नाविक जिस महिला को चूम रहे हैं, उनकी अमरीका में मौत हो गई है. वे 92 साल की थीं.
ग्रेटा फ्रायडमैन की मौत अस्पताल में निमोनिया से हुई. ये जानकारी उनके बेटे जोशुआ फ्रायडमैन ने दी है.
दरअसल 14 अगस्त 1945 को जैसे ही अमरीका के लोगों को पता चला कि जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया है, वे ख़ुशियां मनाने लगे.
इसी पल में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में जॉर्ज मोडोसा धीरे से ग्रेटा फ्राएडमैन के पास गए और अचानक उन्हें चूम लिया.
वे तब पेशे से डेंटल असिस्टेंड थीं और मात्र 21 साल की थीं.
और इस तरह अमरीका में फ्राएड की ये तस्वीर दूसरे विश्व युद्ध के ख़त्म होने के जश्न का प्रतीक बन गई.
इस तस्वीर को अगले हफ़्ते ‘लाइफ़’ मैगज़ीन ने छापा.
बाद में साल 2005 में एक साक्षात्कार के दौरान ग्रेटा ने बताया था, "इसमें कुछ भी रोमांटिक नहीं था. और न ही ये चूमने जैसा था. बल्कि यह कुछ जश्न मनाने जैसा था."
तब ग्रेटा ने कहा था कि वे ख़ुद इस तस्वीर के बारे में 1960 के दशक तक नहीं जानती थीं. यह तस्वीर मशहूर फोटोग्राफ़र अलफ्रेड आइंसटेड ले ली थी.
हालांकि इस तस्वीर को अमरीका के सामने जापान के आत्मसमर्पण के जश्न का प्रतीक माना जाता रहा है.
लेकिन हाल के दिनों में, टाइम्स मैगज़ीन ने इसे कुछ इस तरह का कैप्शन देते हुए छापा था, "ये तस्वीर सरेआम एक महिला के यौन उत्पीड़न का प्रतीक मालूम पड़ती है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लि क करें. आप हमें फ़ेसबु क और ट्विट र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)