कौन खा रहा खेतों के पटवन का पैसा?

-राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन में भारी गड़बड़ी, बुढ़मू में कई मामले मिले-रांचीः झारखंड में खेतों के पटवन का पैसा (सब्सिडी) बड़ी साजिश के तहत इससे जुड़े लोग खा रहे हैं. किसान को पटवन के लिए नाम मात्र के उपकरण (पाइप, मशीन आदि) दिये जा रहे हैं, जबकि अधिकतर पैसा आपूर्तिकर्ता की जेब में जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 5:01 AM

-राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन में भारी गड़बड़ी, बुढ़मू में कई मामले मिले-


रांचीः झारखंड में खेतों के पटवन का पैसा (सब्सिडी) बड़ी साजिश के तहत इससे जुड़े लोग खा रहे हैं. किसान को पटवन के लिए नाम मात्र के उपकरण (पाइप, मशीन आदि) दिये जा रहे हैं, जबकि अधिकतर पैसा आपूर्तिकर्ता की जेब में जा रहा है. यह सब कुछ केंद्र सरकार के राष्ट्र सूक्ष्म सिंचाई मिशन प्रोजेक्ट में हो रहा है. इस योजना में भारी गड़बड़ी हो रही है.

अधिकतर किसान इस प्रोजेक्ट से अनभिज्ञ हैं. किसानों के घरों में कुछ उपकरण पहुंचाये जा रहे हैं, बदले में उनके नाम पर मिली बड़ी राशि निकाल ली जा रही है. ऐसे कुछ मामले बुढ़मू प्रखंड में देखने को मिले, जिसमें किसानों को इसका लाभ नहीं मिला, पर हर किसान के नाम पर बड़ी राशि (लाख में) निकाल ली गयी है. ऐसे एक दर्जन से अधिक मामले केवल बुढ़मू व समीपवर्ती प्रखंड में हैं.