अमरीका की मीडिया कंपनी लिबर्टी ने पुष्टि की है कि वह फ़ॉर्मूला वन को 4.4 अरब डॉलर में खरीद रही है.
फ़ॉर्मूला वन, कार रेसिंग की दुनिया में जाना-माना नाम है. इसे फ़ार्मूला-1 या एफ़-1 के नाम से भी जाना जाता है.
इस ऐलान के बाद कंपनी के मालिकाना हक के बारे में सालों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है.
हालांकि बर्नी एक्लेस्टोन फ़ॉर्मूला वन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने रहेंगे.
लिबर्टी मीडिया की हिस्सेदारी अटलांटा ब्रेव्स लीग बेसबॉल क्लब सहित खेल और मनोरंजन से जुड़ी कई कंपनियों में है.
अरबपति जॉन मेलोन के स्वामित्व वाली लिबर्टी की हिस्सेदारी फ़ॉर्मूला वन बिजनेस में शुरुआती दौर में छोटे स्तर पर रहेगी.
कंपनी की योजना है कि रेगुलेटरों की ओर से सौदे को मंजूरी मिल जाने के बाद इस कारोबार का पूर्ण अधिग्रहण किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विट र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)