हेयर क्लिप करेगा अलर्ट
फिल्मों में तुमने हिरोइन के हेयर क्लिप से बड़े-बड़े ताले को खोलते देखा होगा. कई बार उसे हथियार के रूप में प्रयोग करते हुए भी दिखाया गया है. अब तुम कहोगे कि ये तो काल्पनिक होते हैं, पर कल्पना से ही तो सच्चाई को उड़ान मिलती है.... अमेरिका के एक कपल ने ऐसी ही कल्पना […]
फिल्मों में तुमने हिरोइन के हेयर क्लिप से बड़े-बड़े ताले को खोलते देखा होगा. कई बार उसे हथियार के रूप में प्रयोग करते हुए भी दिखाया गया है. अब तुम कहोगे कि ये तो काल्पनिक होते हैं, पर कल्पना से ही तो सच्चाई को उड़ान मिलती है.
अमेरिका के एक कपल ने ऐसी ही कल्पना को उड़ान देने की कोशिश की जो आज सच होकर सामने आया है. उन्होंने ऐसा हेयर क्लिप डिजाइन किया है, जो हमले को भांप कर तुरंत सबूत रिकॉर्ड करने लगता है और इमर्जेंसी सर्विसेज को मदद के लिए कॉन्टैक्ट करते हैं. एरिजोना यूनिवर्सिटी की ग्रैजुएट स्टूडेंट रैशल इमैनुअल और उनके पति आर्थर इस हेयर क्लिप में सेंसर लगाकर उसे मोबाइल एप के साथ कनेक्ट रखने की तकनीक पर काम कर रहे हैं.
उनके मुताबिक, इस हेयर क्लिप में एक एक्सिलरोमीटर लगा है, जो सिर पर प्रहार को पहचानने की क्षमता रखता है और ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके मदद के लिए सिग्नल भेजता है. साथ ही, सबूत के तौर पर डाटा भी इकट्ठा कर लेता है. रैशल के मुताबिक, इस क्लिप में लोकेशन, इमर्जेंसी कॉल सर्विस के लिए मोबाइल नंबर के डॉटा स्टोरेज की क्षमता भी है.
