रांची: झारखंड के चार अन्य समुदाय गोंझू, भोक्ता, पुरान और तामरिया को जनजातीय सूची में शामिल किया जा सकता है. इससे संबंधित झारखंड के प्रस्ताव को जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है.
केंद्र की स्वीकृति के बाद यह प्रस्ताव रजिस्ट्रार जनरल को भेज दिया गया है. रजिस्ट्रार जनरल इन समुदायों को जनजातीय सूची में शामिल करने संबंधी मानदंड का अध्ययन करेंगे. उनकी टिप्पणी के बाद सहमति के लिए यह प्रस्ताव जनजातीय मामलों के मंत्रलय को भेजा जायेगा. मंत्रलय से अनुमोदन के बाद एससी-एसटी ऑर्डर एक्ट में संशोधन का बिल तैयार होगा.
मंत्रालय से मिली सूचना के मुताबिक, केंद्र सरकार आम चुनाव से पहले संशोधन को सदन की मंजूरी दिला सकती है. फिर वर्तमान सूची में अन्य समुदायों को भी जोड़ा जा सकेगा. दरअसल, मंत्रालय ने जनजातीय समुदायवाले राज्यों से कहा था कि जनजातीय सूची में शामिल होने की अर्हता रखनेवाले अन्य समुदाय के नाम का प्रस्ताव केंद्र को भेजें. साथ ही दिसंबर तक का समय दिया था. इसके बाद झारखंड, असम व ओड़िशा सहित सात राज्यों से 59 प्रस्ताव केंद्र को भेजे गये हैं. इनमें असम से सर्वाधिक 39 प्रस्ताव हैं. ज्ञात हो कि झारखंड की 32 जनजातियां केंद्रीय सूची में शामिल हैं.

