17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और दिल्ली के जाम ने जॉन कैरी को भी नहीं छोड़ा

नयी दिल्ली: दिल्ली और आसपास के शहरों में सोमवार को बारिश ने लोगों को मुश्‍किल में डाल दिया, इतना ही नहीं एनसीआर में कई घंटों तक जाम का आलम बना रहा. इस जाम के शिकार खुद अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी भी हुए जिसके बाद उन्हें वीवीआईपी रूट से निकालने में सुरक्षा में लगी […]

नयी दिल्ली: दिल्ली और आसपास के शहरों में सोमवार को बारिश ने लोगों को मुश्‍किल में डाल दिया, इतना ही नहीं एनसीआर में कई घंटों तक जाम का आलम बना रहा. इस जाम के शिकार खुद अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी भी हुए जिसके बाद उन्हें वीवीआईपी रूट से निकालने में सुरक्षा में लगी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

यह जानकारी उनके साथ जा रहे एक पत्रकार ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी. पत्रकार ने बकायदा कैरी का फोटो ट्वीट भी किया, हालांकि बाद में ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में बताया कि कैरी कुछ ही देर जाम में फंसे थे, जिसके बाद उन्हें होटल तक पहुंचा दिया गया. खबर है कि इस घटना को लेकर अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया.

यह नजारा सत्य मार्ग पर दिखा. आपको बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी सरकारी दौरे पर दिल्ली आए हुए हैं. दिल्ली में लैंड करने के बाद कैरी एयरपोर्ट से कैरी चाणक्यपुरी के होटल जा रहे थे. इसी क्रम में वे सत्य मार्ग पर जाम में फंस गए. वीवीआईपी ट्रैफिक इंतजाम ने भी जाम के आगे नतमस्तक कर दिया.

दिल्ली में सोमवार को 15 एमएम बारिश दर्ज की गई. शाम के समय दफ्तर से घर लौटने के वक्त बारिश और जाम से लोग का हाल बेहाल था. जाम में फंसे लोग सरकार और सिस्टम को कोसते नजर आ रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें