17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी की बजाय जनवरी में आएगा बजट

भारत सरकार सालाना बजट पेश करने के वक्त को एक महीने पहले करने पर विचार कर रही है. हिंदुस्तान टाइम्स ने वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मिली इसी ख़बर को अपनी पहली लीड बनाई है. फरवरी की बजाय जनवरी में ही बजट पेश कर देने से टैक्स देने वालों को योजना बनाने में […]

Undefined
फरवरी की बजाय जनवरी में आएगा बजट 4

भारत सरकार सालाना बजट पेश करने के वक्त को एक महीने पहले करने पर विचार कर रही है. हिंदुस्तान टाइम्स ने वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मिली इसी ख़बर को अपनी पहली लीड बनाई है. फरवरी की बजाय जनवरी में ही बजट पेश कर देने से टैक्स देने वालों को योजना बनाने में सुविधा होगी साथ ही सरकार को भी वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ही सारे इंतज़ाम करने की सहूलियत मिल जाएगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कश्मीर में पथराव को “भारत पर पाकिस्तान के हमले का नया तरीका” कहा है. वित्त मंत्री का ये बयान ठीक उसी दिन आया है जब जम्मू कश्मीर के विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से मिल कर बातचीत शुरू करने की गुजारिश करने का एलान किया है. कश्मीरी नेता सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलेंगे. ये इंडियन एक्सप्रेस की पहली ख़बर है.

Undefined
फरवरी की बजाय जनवरी में आएगा बजट 5

एक संसदीय पैनल ने सिफारिश की है कि भ्रष्टाचार के मामलों में सरकारी अधिकारियों पर कार्रवाई से पहले सरकार की इजाज़त ली जाए. इसमें कहा गया है कि भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियों को सीधे कार्रवाई से रोका जाना चाहिए. पुलिस ऐसे मामलों में मामला दर्ज करे या नहीं इसका फैसला करने के लिए सरकार को चार महीने का समय देने की बात भी संसदीय पैनल ने की है. हालांकि घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने वालों पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा. ये ख़बर भी हिंदुस्तान टाइम्स के पहले पन्ने पर है.

आसमान में उड़ान भरने के दौरान दो विमानों के बेहद पास आने की घटनाओं में खतरनाक रूप से इज़ाफा हुआ है और हिंदुस्तान टाइम्स ने इसे अपनी दूसरी ख़बर बनाया है. पिछले पांच सालों के आंकड़े भी बताते हैं 2012 में ये 8 बार हुआ था जबकि उसके बाद हर साल 9 बार हुआ. सिर्फ जनवरी से मई तक के बीच में इस साल 16 बार ऐसा हो चुका है.

कभी अपनी मौत की घोषणा करने वाले तमिल लेखक पेरुमल मुरुगन ने फिर से जीने का फैसला किया है और इस बार वो अपनी 200 कविताओं के साथ लेखन की दुनिया में वापस लौटेंगे. इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. मुरुगन ने 6 साल पहले लिखे एक उपन्यास पर मौत की धमकियां मिलने की शिकायत की थी और विरोध स्वरूप अपनी मौत का एलान कर दिया था.

Undefined
फरवरी की बजाय जनवरी में आएगा बजट 6

राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि युवा हिंदु दंपतियों को ज़्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने कहा, “किस क़ानून में लिखा है कि हिंदुओं की आबादी नहीं बढ़नी चाहिए.” उनके इस बयान पर बीएसपी प्रमुख मायावती और दूसरे कई नेताओं ने कड़ी आलोचना की है.

दिल्ली के रोहिणी इलाक़े में मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी की ख़बर जनसत्ता की दूसरी सबसे बड़ी ख़बर है. इसमें दो बदमाशों समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें