रियो डि जिनेरियो : ट्रैक एवं फील्ड में भारतीय एथलीटों का निराशाजनक प्रदर्शन आज भी जारी रहा जब संदीप कुमार रियो ओलंपिक की पुरुष 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा में 34वें स्थान पर रहे. राष्ट्रीय रिकार्ड धारक संदीप 80 धावकों में चार घंटे सात मिनट और 55 सेकेंड के साथ 34वां स्थान हासिल किया. संदीप का राष्ट्रीय रिकार्ड तीन घंटे 56 मिनट और 22 सेकेंड का है लेकिन यह भारतीय खिलाड़ी आज इस प्रदर्शन से काफी दूर रहा.
Advertisement
रियो ओलंपिक : संदीप कुमार 50 किमी पैदल चाल में 34वें स्थान पर
रियो डि जिनेरियो : ट्रैक एवं फील्ड में भारतीय एथलीटों का निराशाजनक प्रदर्शन आज भी जारी रहा जब संदीप कुमार रियो ओलंपिक की पुरुष 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा में 34वें स्थान पर रहे. राष्ट्रीय रिकार्ड धारक संदीप 80 धावकों में चार घंटे सात मिनट और 55 सेकेंड के साथ 34वां स्थान हासिल किया. संदीप […]
संदीप ने राष्ट्रीय रिकार्ड तीन मई 2014 को चीन के ताइकांग में आईएएएफ विश्व पैदल चाल कप के दौरान बनाया था. स्लोवाकिया के मातेज टोथ ने तीन घंटे 40 मिनट और 58 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के जेयर्ड टेलेंट (तीन घंटे 41 मिनट 16 सेकेंड) सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरे जबकि कनाडा के इवान डंफी (तीन घंटे 41 मिनट 38 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहे. आज 48 खिलाड़ी ही स्पर्धा पूरी कर पाए जबकि 13 डिस्क्वालीफाई हो गए. इसके अलावा 18 धावक रेस पूरी नहीं कर पाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement