बॉलीवुड फ़िल्मों में अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले और ‘पर्दे पर किसी से ना डरने वाले’ अभय देओल को धरम पाजी और सनी और बॉबी से डर लगता है – डर है इनके सामने एक्टिंग करने का.
अभय कहते हैं, "मेरी इच्छा है कि पूरा देओल परिवार एक साथ परदे पर नज़र आए, अगर ऐसा होता है, तब ही शायद मैं इनके सामने एक्टिंग कर पाऊंगा."
वो कहते हैं, हालांकि मुझे परिवार के साथ स्क्रीन शेयर करने में डर लगता है लेकिन अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो उनके साथ ज़रूर काम करूंगा.
फ़िल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है.
अभय देओल कहते हैं कि, "मैं किसी फॉर्मूले में बंधकर काम नहीं करना चाहता. फ़िल्म निर्माण एक क्रिएटिव वर्क है जिसके लिए फॉर्मूलों से बाहर निकलना बहुत ज़रूरी है."
‘हैप्पी भाग जाएगी’ में अपने किरदार को लेकर उनका कहना है कि, "इस फ़िल्म में बिलाल अहमद का किरदार प्ले कर रहा हूं, जो पढ़ा-लिखा सॉफ्ट स्पोकन रिजर्व बंदा है. बहुत डिसेंट है, लेकिन हैप्पी से मिलने के बाद उसकी सारी डिसेंटनेस बाहर निकल जाती है."
बॉलीवुड में पाकिस्तान की फ़िल्मी छौंक कामयाब फॉर्मूला साबित होती रही है.
अभय देओल के मुताबिक़, "जब भी पकिस्तान और भारत को लेकर फ़िल्म बनती है, तो ज़ाहिर है लोगों का एक आकर्षण तो बन ही जाता है, लेकिन ज़रूरी नहीं की फ़िल्म हिट हो."
साल 2005 में इम्तियाज़ अली की फ़िल्म ‘सोचा ना था’ से इंडस्ट्री में क़दम रखने के बाद अभय ने ‘देव डी’, ‘ओए लकी लकी ओए’, ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फ़िल्मों के लिए जमकर तारीफें बटोरी. लेकिन फ़िल्म ‘रांझणा’ के बाद अभय लगभग ग़ायब ही हो गए थे.
इस बारे में उनका कहना है कि, "मैं लगातार काम करने के बाद हर चार से पांच साल में एक ब्रेक लेता हूं, क्योंकि यह एक क्रियटिव फील्ड है, नाईन-टू-फ़ाइव का काम नहीं."
‘हैप्पी भाग जाएगी’ पर बात करते हुए अभय देओल कहते हैं कि, "यह मेरे करियर की बहुत अहम फ़िल्म है. फ़िल्मों में गैप की वजह से कई लोग इस फ़िल्म को मेरी कमबैक फ़िल्म बता रहे हैं."
हालांकि अभय यह भी कहते हैं, "अगर यह लोगों को पसंद नहीं आई तो हो सकता है लोग मुझे हमेशा के लिए फ़िल्मों से दूरी बनाए रखने को कह दें."
‘हैप्पी भाग जाएगी’ में अभय देओल के साथ डायना पेंटी, जिम्मी शेरगिल और अली फ़ज़ल अहम किरदारों में नज़र आएंगे. यह फ़िल्म 19 अगस्त को रिलीज़ हो रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)