भारतीय तीरंदाज़ दीपिका कुमारी महिला एकल मुकाबलों में प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गई हैं.
दीपिका का मुकाबला पहले राउन्ड में जोर्जिया की क्रिस्टीन एसबुआ से हुआ, जिसमें काफ़ी कड़े मुकाबले में दीपिका आगे निकल गईं.
अगले राउन्ड में दीपिका का सामना इटली की गुएन्डलीना सार्टोरी से हुआ.
शुरुआत में दीपिका 24-27 से पीछे हो गई थी.
लेकिन फिर अगले सेटों में दबदबा बढ़ाते हुए दीपिका कुमारी ने सार्तोरी को 6-2 से मात देकर प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
इससे पहले भारतीय महिला तीरंदाज़ी में दीपिका कुमारी, बोम्बाल्या देवी और लक्ष्मी रानी मांझी की टीम क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)