रियो ओलंपिक में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना ने मिश्रित युगल के क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुंच कर भारत के लिए उम्मीद जगाई है.
सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने ओलंपिक टेनिस सेंटर में ऑस्ट्रेलिया की सैम स्टोसर और जॉनेथन पीयर्स की जोड़ी को 7-5, 6-4 से हराया.
सानिया और रोहन बोपन्ना की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने नौवें गेम में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को पछाड़ कर बढ़त बना ली थी.
ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने वापसी करते हुए भारतीय जोड़ी को एडवांटेज लेने से रोका लेकिन सानिया और रोहन ने अगले दो गेम जीतकर सेट को 7-5 से अपने नाम कर लिया.
क्वॉर्टर फ़ाइनल में भारतीय जोड़ी का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे और हीथर वॉटसन की जोड़ी से होगा.
क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची एंडी मरे और हीथर वॉटसन की जोड़ी ने स्पेन के डेविड फ़ेरर और कार्ला सुआरेज़ नवारो को हराया था.
चार साल पहले लंदन ओलंपिक में सानिया मिर्ज़ा ने लिएंडर पेस के साथ मिश्रित युगल के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)