रियो डि जिनेरियो : रियो ओलंपिक की गोताखारी स्पर्धा के अधिकारी उस समय सिर धुनते रह गये जब पूल का पानी रातोंरात हरा हो गया. महिलाओं की 10 मीटर लयबद्ध गोताखोरी में खिलाड़ियों को गहरे हरे पानी में कूदना पड़ा जबकि पास में वाटरपोलो के पूल में पानी हल्का नीला था. वेन्यू के मीडिया मैनेजर सिमोन लैंगफोर्ड ने कहा ,‘‘ मारिया लेंक एक्वाटिक्स सेंटर के गोताखोरी पूल के पानी का टेस्ट कराया गया और इससे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है. हम हालात की जांच कर रहे हैं लेकिन हमें खुशी है कि प्रतिस्पर्धा सफलतापूर्वक खत्म हो गई.”
Advertisement
रियो ओलंपिक : जब अचानक हरा हो गया स्वीमिंग पुल का पानी
रियो डि जिनेरियो : रियो ओलंपिक की गोताखारी स्पर्धा के अधिकारी उस समय सिर धुनते रह गये जब पूल का पानी रातोंरात हरा हो गया. महिलाओं की 10 मीटर लयबद्ध गोताखोरी में खिलाड़ियों को गहरे हरे पानी में कूदना पड़ा जबकि पास में वाटरपोलो के पूल में पानी हल्का नीला था. वेन्यू के मीडिया मैनेजर […]
मगरमच्छ से सामना नहीं होने की दुआ कर रहे हैं अमेरिकी गोल्फर अमेरिका के धनकुबेर गोल्फर 112 साल बाद ओलंपिक में लौटे खेल के लिये यहां पहुंच गए हैं लेकिन दुआ कर रहे हैं कि उनका सामना बडे बडे मगरमच्छों से नहीं हो. बुब्बा वाटसन, रिकी फोलेर, पैट्रिक रीड और मैट कूचार खेलगांव पहुंच गए हैं. इन खेलों में 72 होल के गोल्फ कोर्स के आसपास घना जंगल है और यहां बडे आकार के मगरमच्छ अक्सर दिख जाते हैं. फोलेर ने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि हमारा उनसे सामना नहीं होगा. वह काफी बडा जानवर है और मैं तो उससे लड नहीं सकूंगा.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement