7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो में पदक से चूके अभिनव बिंद्रा ने की संन्यास की घोषणा

रियो डि जिनेरियो : अपने शानदार करियर में अंतिम बार शूटिंग रेंज पर उतरे अभिनव बिंद्रा ने रियो ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद किसी तरह की कोई भावना नहीं दिखाई और स्पष्ट किया कि निशानेबाजी में उनका सफर पूरा हो गया है और वह अपने जीवन में अगले पड़ाव पर जाने के लिए […]

रियो डि जिनेरियो : अपने शानदार करियर में अंतिम बार शूटिंग रेंज पर उतरे अभिनव बिंद्रा ने रियो ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद किसी तरह की कोई भावना नहीं दिखाई और स्पष्ट किया कि निशानेबाजी में उनका सफर पूरा हो गया है और वह अपने जीवन में अगले पड़ाव पर जाने के लिए तैयार हैं.

मैच खत्म होने के बाद बिंद्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शांतचित्त रहना मेरा काम है. मैं आपके सामने टूटना नहीं चाहता. मुझे पता था कि ऐसा होने वाला है और मैं इसके साथ शांति के साथ हूं. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन चौथे स्थान पर रहा। कोई पदक नहीं मिला, लेकिन उसके बहुत करीब पहुंचा.

दिन अच्छा था लेकिन फलदायक नहीं रहा.’ भारत के 33 वर्षीय निशानेबाज ने कहा कि शूटिंग रेंज में फिर से प्रवेश करने की कोई संभावना नहीं है. ओलंपिक में भारत को एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाने वाले दिग्गज निशानेबाज ने कहा, ‘‘मैंने अपना काम पूरा कर लिया है. मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है इसलिए उस पर फिर से विचार नहीं होगा.मैं अब शूटिंग नहीं करुंगा। बस. मैं पहले ही युवाओं की मदद कर रहा हूं. मैं अपने फाउंडेशन के जरिये 30 युवा निशानेबाजों की मदद कर रहा हूं.’ चौथे स्थान के साथ निशानेबाजी खत्म करने से शायद यह तस्वीर उतनी साफ नहीं हो पायेगी कि किस तरह की तैयारियां की गयी थी लेकिन बीजिंग ओलंपिक के चैम्पियन निशानेबाज ने कहा कि इस बार भी प्रयास में कोई कमी नहीं थी.

बिंद्रा ने कहा, ‘‘मैंने इतने साल अपनी तरफ से सबसे अच्छी कोशिश की. मैं इससे बहुत खुश हूं.’ जीवन के अगले पडाव की ओर बढने को तैयार बिंद्रा ने अपने अगले कदम के बारे में तत्काल कुछ कहने से इंकार कर दिया.उनके अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने थोडा रुखा जवाब दिया, ‘‘यह अनुचित सवाल है. मैंने अभी अपना मैच खत्म किया है और आप चाहते हैं कि मैं आपको इस बात का जवाब दूं कि मैं भविष्य में अपने जीवन में क्या करने वाला हूं. मेरे पास कोई योजना नहीं है.’

इस निशानेबाज ने रियो खेलों में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीय एथलीटों को प्रोत्साहित करने के विचार को यह कहते हुए खारिज कर दिया, ‘‘इस पडाव पर नहीं.उनका कोच बनना मेरा काम नहीं है. उनके पास उनके सहायक स्टाफ है.’ संन्यास के बाद अपनी शूटिंग रेंज के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसे सब्जी के उद्यान में बदल दूंगा. आपको नहीं लगता कि मैं गंभीर व्यक्ति हूं. अगर कोई मुझे काम दे तो शायद अगली बार (तोक्यो 2020 में) मैं बतौर पत्रकार आऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें