नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रियो ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे भारतीय एथलीटों को शुभकामनायें दी और कहा कि उन्हें अन्य देशों के खिलाडियों के साथ एकता और दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहिए. भारतीय दल के दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि ये ओलंपिक खेल खिलाडियों के लिये अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और विभिन्न स्पर्धाओं में खुद की परीक्षा करने का मौका मुहैया करायेंगे. भारत ने रियो खेलों में 118 एथलीटों का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है.
Greetings and good wishes to the Indian contingent on the eve of Rio Olympics 2016 #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) August 5, 2016
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ये खेल पूरी दुनिया के प्रतिभागियों के साथ भाग लेने का मौका होगा. मैं अपने खिलाडियों से देश को गौरवान्वित करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करने तथा साथ ही सभी भाग लेने वाले देशों के खिलाडियों के साथ एकजुट होने और दोस्ती बढ़ाने के लिये कहूंगा. ‘