10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटिमेट सीन करना बेहद तनावपूर्ण था: ब्रेट ली

सुप्रिया सोगले मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर का कई बार विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली को अपने समय का खतरनाक गेंदबाज माना जाता था. 2015 में ब्रेट ली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अब उन्होंने अपनी ज़िंदगी की दूसरी पारी […]

Undefined
इंटिमेट सीन करना बेहद तनावपूर्ण था: ब्रेट ली 5

अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर का कई बार विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली को अपने समय का खतरनाक गेंदबाज माना जाता था.

2015 में ब्रेट ली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अब उन्होंने अपनी ज़िंदगी की दूसरी पारी अभिनय के साथ शुरू की है.

ब्रेट ली ऑस्ट्रेलियाई फ़िल्म ‘अनइंडियन’ में अभिनय कर रहे हैं. इसी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए वो मुम्बई पहुंचें.

ब्रेट ली का इंटरव्यू लेने के लिए जब मैं पहुंची तो देखा कि कॉलेज के करीब बीस छात्र-छात्राएं ब्रेट ली का इंतज़ार कर रहे थे ताकि उनके साथ सेल्फ़ी ले सकें.

जब ब्रेट ली आए तो सभी छात्र-छात्राएं उत्तेजित हो गए और फैंस को निराश ना करते हुए ब्रेट ली ने सभी के साथ सेल्फी ली.

Undefined
इंटिमेट सीन करना बेहद तनावपूर्ण था: ब्रेट ली 6

जब ब्रेट ली से बातचीत शुरू हुई तो ब्रेट ली ने अपनी टूटी-फूटी हिंदी में कहा, "नमस्ते ! आप कैसे हो?"

दो दशकों तक क्रिकेट खेलने वाले ब्रेट ली ने कहा, "मैंने क्रिकेट के एक-एक पल को जिया है पर अब मैं ज़िंदगी में दूसरी चीज़े करना चाहता हूं जिनमें अभिनय भी शामिल है."

जहां क्रिकेट ने उन्हें इतना सम्मान और प्यार दिया वही इसी खेल से उनके शरीर को नकसान भी हुआ है.

उन्होंने कहा,"क्रिकेट की वजह से मुझे शारीरिक तकलीफ़ से गुज़ारना पड़ा. मेरे टखने की 6 बार सर्जरी हुई पर आज मैं तंदरुस्त हूं."

1994 में पहली बार भारत आए ब्रेट ली उस वक्त 18 साल के थे. उन्हें भारत से जैसे पहली नज़र में ही प्यार हो गया था.

Undefined
इंटिमेट सीन करना बेहद तनावपूर्ण था: ब्रेट ली 7

भारत में बुज़ुर्गों को आदर देने की बात ब्रेट ली को छू गई. वो कहते हैं, "जिस तरह से भारतीय संस्कृति में बुज़ुर्गों का आदर किया जाता है वो मुझे बहुत पसंद है. मैं भी अपनी मां से रोज़ बात करता हूं. फिर चाहे मैं दुनिया के किसी भी कोने में रहूँ."

आईपीएल के दौरान वो शाहरुख़ खान और प्रीटी जिंटा से मिलें. ब्रेट ली उन्हें बॉलीवुड में सबसे नज़दीकी दोस्त मानते हैं.

संगीत की तरफ़ रुझान रखने वाले ब्रेट ली ने 2006 में भारत की प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले के साथ गाना गया जो काफी मशहूर हुआ. ब्रेट ली अपने कलात्मक हुनर का श्रेय मां को देते हैं जो पियानो टीचर रह चुकी थीं. अब ब्रेट ली चाहते हैं कि वो अपने बैंड के साथ भारत का दौरा करें.

भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई फ़िल्मकार अनुपम शर्मा के निर्देशन वाली फ़िल्म ‘अनइंडियन’ में ब्रेट ली भारतीय अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी के संग रोमांस करते दिखेंगे.

Undefined
इंटिमेट सीन करना बेहद तनावपूर्ण था: ब्रेट ली 8

पहली बार अभिनय में हाथ अजमा रहे ब्रेट ली कहते हैं, "मैं क्रिकेट मैदान में भी मैं अभिनेता ही था क्योंकि मैदान और मैदान से बाहर मेरे दो व्यक्तित्व हुआ करते थे. हालांकि फ़िल्म के लिए मुझे एक्टिंग कोर्स और काफी मेहनत करनी पड़ी."

क्रिकेट के मैदान में किसी से ना डरने वाले ब्रेट ली के छक्के छुड़ाए फ़िल्म के इंटिमेट सीन्स ने.

वो कहते हैं, "इंटिमेट सीन करना मेरे लिए बेहद तनावपूर्ण था पर तनिष्ठा ने मेरी बहुत मदद की और वो दृश्य बहुत की कलात्मक तरीके से फ़िल्माए गए हैं."

पर भारतीय दर्शक उसे नहीं देख पाएंगे क्योंकि सेंसर ने फ़िल्म के इंटिमेट सीन को भारत में रिलीज़ के लिए निकालने को कहा है.

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में रिलीज़ हो चुकी ‘अनइंडियन’ ने खूब वाहवाही बटोरी थी. ब्रेट ली की पत्नी लाना को ब्रेट ली का काम बेहद पसंद आया है और वो चाहती हैं ब्रेट ली और फ़िल्में करें.

बॉलीवुड के लिए पूरी तरह से तैयार ब्रेट ली की ‘अनइंडियन’ भारत में 19 अगस्त को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें