10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..कौन सा हेयर स्टाइल आपकी पसंद?

निधि सिन्हा मुंबई से, बीबीसी डॉटकॉम के लिए एक ज़माना था जब बालों के स्टाइल के लिए साधना कट काफ़ी मशहूर हुआ करता था लेकिन अब ब्लंट, लॉब और लेयर्स कट ने इसकी जगह ले ली है. और ऐसा नहीं है कि हेयर कट या हेयर स्टाइल सिर्फ़ लड़कियों तक ही सीमित हो. बालों को […]

Undefined
..कौन सा हेयर स्टाइल आपकी पसंद ? 7

एक ज़माना था जब बालों के स्टाइल के लिए साधना कट काफ़ी मशहूर हुआ करता था लेकिन अब ब्लंट, लॉब और लेयर्स कट ने इसकी जगह ले ली है.

और ऐसा नहीं है कि हेयर कट या हेयर स्टाइल सिर्फ़ लड़कियों तक ही सीमित हो. बालों को तरह तरह से सजाने का ख़ुमार लड़कों के भी सिर चढ़ कर बोल रहा है.

कई हेयर स्टाइलिस्ट की मानें तो बालों का कट आज एक रिसर्च का विषय है और 50 से भी ज़्यादा तरह के डिज़ाइन हैं जिन्हें आप अपने बालों में बनवा सकते हैं और इनकी कीमत 60 रुपए से शुरू होकर 3000 रुपए तक जा सकती है.

Undefined
..कौन सा हेयर स्टाइल आपकी पसंद ? 8

बीबीसी से बात करते हुए मशहूर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब बताते हैं, "लड़कियों के लिए लंबे बालों का चलन है और लंबे बालों में हम ‘स्टेप कट’ देते हैं जो आकर्षक तो होता है साथ ही बाल घने और लंबे भी दिखते हैं."

हेयर एक्सपर्ट नौशाद अहमद कहते हैं, "पहले लड़कियों के लिए ‘यू’ और ‘वी’ कट दिए जाते थे लेकिन अब महिलाओं के लिए हेयर स्टाइलिस्ट लाईनिंग कट, लेयर कट, बाउंस कट, मल्टीलेयर कट देना ज्यादा पसंद करते हैं."

Undefined
..कौन सा हेयर स्टाइल आपकी पसंद ? 9

हेयर एक्सपर्ट नौशाद अपनी राय देते हुए कहते हैं, "आप कामकाजी महिला हैं या कॉलेज जाने वाली लड़की तो आप छोटे बाल रख सकती हैं. छोटे बाल ज़्यादा हेल्दी होते हैं क्योंकि आप छोटे बालों की देखभाल बड़े बालों की तुलना में ज़्यादा अच्छे और आसानी से कर पाती हैं अब वो चाहे लॉब या ब्लंट कट हो."

Undefined
..कौन सा हेयर स्टाइल आपकी पसंद ? 10

बीब्लंट की फाउंडर और क्रिएटिव डारेक्टर अनुधा भवानी का मानना हैं, "महिलाओं के पास अपने आपको संवारने का इतना वक्त नहीं होता और ख़ास कर उन महिलाओं को ज़्यादा परेशानी होती है जिनके बच्चे छोटे होते हैं. ऐसे में जिन महिलाओं के बाल छोटे हैं उन्हें कर्ली बॉब कट और जिनके बाल लंबे हैं या जिन्हें लंबे बाल पसंद है उन्हें हल्के लेयर कट करवा कर पोनीटेल बनाना चाहिए."

Undefined
..कौन सा हेयर स्टाइल आपकी पसंद ? 11

लड़कियों की तरह लड़के भी अपने बालों को आकर्षक बनाने में पीछे नहीं हैं.

सिम्पल और बैलेंस कट तो नॉर्मल हेयर स्टाइल है, लेकिन अंडर कट और क्लिपर कट पुरुषों में खूब पसंद किए जा रहे हैं. वैसे भारत में ज़्यादातर लोग सिम्पल कट को पसंद करते हैं.

लेकिन बैंक से लेकर कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले युवाओं में अंडर कट का चलन ज़ोर पकड़ चुका है.

क्लिपर कट में बाल दोनों साइड से थोड़े छोटे होते हैं और अंडर कट में दोनों साइड से ज़्यादा छोटे होते हैं.

Undefined
..कौन सा हेयर स्टाइल आपकी पसंद ? 12

स्लीक कट भी खूब फैशन में है, जिनमें दोनों साइड से बाल पूरी तरह छोटे होते हैं लेकिन ऊपर और सामने के हिस्से में बाल बड़े होते हैं.

लोग स्लिक कट करवा तो लेते हैं, लेकिन उन्हें बाल सामने से ज़्यादा बड़े नहीं रखने चाहिए क्योंकि बड़े बाल ठीक से नहीं रहते हैं, जब तक कि उनमें हेयर जेल ना लगा हो.

ऐसे में सामने से ज़रूरत से बड़े बाल अच्छे नहीं दिखते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें