21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली के शतक ने चमकाई भारत की पारी

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाबाद शतक ने भारत को शुरुआती बढ़त दे दी है. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए थे. एंटीगुआ में […]

Undefined
कोहली के शतक ने चमकाई भारत की पारी 3

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाबाद शतक ने भारत को शुरुआती बढ़त दे दी है.

पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए थे.

एंटीगुआ में खेले जा रहे मैच के पहले दिन विराट कोहली ने अपना 12वां शतक जड़ा. टेस्ट मैचों में ये उनका दूसरा सबसे तेज़ शतक था. इसके साथ ही विराट 3000 रन बनानेवाले 19वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली ने 16 चौकों की मदद से 143 रन बनाए, वहीं आर अश्विन भी 22 रन बनाकर नाबाद टिके रहे.

इससे पहले शिखर धवन ने 84 रन बनाए लेकिन डी बिशू की गेंद पर वो एलबीडबल्यू आउट हो गए.

Undefined
कोहली के शतक ने चमकाई भारत की पारी 4

वहीं चेतेश्वर पुजारा ज़्यादा कमाल नहीं दिखा सके, वो 16 रन बनाकर आउट हो गए.

दूसरे दिन सबकी नज़रें विराट कोहली की तरफ़ रहेंगी जिनके 143 रन की पारी से उनके तेवर यही दिख रहे हैं कि वो एक बड़े स्कोर का करिश्मा दिखाना चाहते हैं.

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगा में चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट मैच गुरुवार को शुरू हुआ.

इसके साथ ही भारत के नए कोच, पूर्व कप्तान अनिल कुम्बले और मौजूदा कप्तान विराट कोहली की जुगलबंदी पर सबकी नज़रें टिकीं हैं.

इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज़ में दो अभ्यास मैच खेले जो ड्रॉ रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें